IPL 2025: 'एक युवा के तौर पर वह बेहतरीन खेला', आयुष म्हात्रे ने जीता धोनी का दिल, 17 वर्षीय खिलाड़ी को लेकर दिग्गज ने दिया बयान

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीएसके की ओर से 17 साल के आयुष म्हात्रे ने डेब्यू किया. उन्होंने इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी की. मैच के बाद एमएस धोनी ने उनकी जमकर तारीफ की.

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीएसके की ओर से 17 साल के आयुष म्हात्रे ने डेब्यू किया. उन्होंने इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी की. मैच के बाद एमएस धोनी ने उनकी जमकर तारीफ की.

author-image
Raj Kiran
New Update
Ayush Mhatre impressed ms dhoni as csk legend appreciates 17 year old in a latest interview

IPL 2025: 'एक युवा के तौर पर वह बेहतरीन खेला', आयुष म्हात्रे ने जीता धोनी का दिल, 17 वर्षीय खिलाड़ी को लेकर दिग्गज ने दिया बयान Photograph: (X)

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस से भिड़ी. जहां उन्हें 9 विकेटों से पराजित होना पड़ा. इस टीम के लिए एकमात्र सकारात्मक पहलू आयुष म्हात्रे का डेब्यू रहा. 17 साल के होनहार खिलाड़ी ने अपने पहले मुकाबले में काफी प्रभावित किया. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी उनकी प्रशंसा करने से खुद को नहीं रोक पाए. पोस्ट मैच शो में उन्होंने मुंबई के बल्लेबाज को लेकर शानदार बयान दिया.

Advertisment

आयुष म्हात्रे की तूफानी पारी

बीते 20 अप्रैल को वानखेड़े के मैदान पर MI के खिलाफ चेन्नई पहले बैटिंग करने उतरी. उन्होंने महज 16 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद क्रीज पर आयुष म्हात्रे उतरे. अपने करियर के पहले ही आईपीएल मुकाबले में युवा बल्लेबाज ने तबाही मचा दी.

आयुष ने 15 गेंदों का सामना करके 32 रन ठोके. उनकी पारी में 4 चौके व 2 छक्के शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 213.33 का रहा. राइट हैंड बैटर ने चौथे ओवर में अश्विनी कुमार की लगातार 3 गेंदों पर 4, 6, 6 जड़े.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब के खिलाफ 73 रनों की पारी से विराट कोहली को हुआ फायदा, ऑरेंज कैप की रेस में इस नंबर पर पहुंचे

एमएस धोनी का बयान

"मुझे लगता है कि एक युवा खिलाड़ी के रूप में उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. टीम को इसी तरह के दृष्टिकोण की आवश्यकता है. जहां आप खुलकर अपने शॉट खेलते हैं. और साथ ही आप अपने शॉट्स चुनते हैं जो आपकी ताकत है."

"मुझे लगता है कि शुरुआत से ही, उन्होंने अपने शॉट्स खेले और हमने उन्हें ज्यादा नहीं देखा है। इसलिए, यह हमारे लिए टॉप ऑर्डर में एक अच्छा संकेत है. अगर वह शॉट खेलना जारी रखते हैं, तो मिडिल ऑर्डर और लोअर ऑर्डर के लिए काम थोड़ा आसान हो जाएगा."

रिप्लेसमेंट के तौर पर आए

मुंबई की तरफ से रणजी खेलने वाले आयुष म्हात्रे ने अपने करियर में 9 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 31.50 के औसत से 504 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 2 शतक व एक अर्धशतक आ चुका है. सीएसके में वह रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए. 

17 साल के बल्लेबाज ने चोटिल ऋतुराज गायकवाड़ की जगह ली. इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें 30 लाख रुपये में साइन किया. अपने आईपीएल डेब्यू में आयुष सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहे.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: जीत के बावजूद मुंबई के लिए प्लेऑफ में पहुंचना नहीं होगा आसान, अगले 6 में से जीतने पड़ेंगे इतने मैच

MS Dhoni IPL 2025 ipl mi-vs-csk indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग ayush mhatre
      
Advertisment