/newsnation/media/media_files/2024/11/25/kdbIZYK3YUzUoSOSrhQy.jpg)
mallika sagar ipl 2025 auction
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के ऑक्शन में बोली लगाने वाली पहली महिला ऑक्शनीयर का नाम मल्लिका सागर है. उन्होंने पिछले सीजन मिनी ऑक्शन में बोली लगाई थी और आईपीएल 2025 में उन्होंने मेगा ऑक्शन होस्ट किया. मेगा ऑक्शन में 182 प्लेयर्स बिके, जिनके लिए टीमों ने 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए.
कौन हैं मल्लिका सागर?
मल्लिका सागर आर्ट की दुनिया की एक जानी-मानी हस्ती हैं और वह कई आर्ट ऑक्शन कंडक्ट कर चुकी हैं. मल्लिका सागर मुंबई में रहने वाली हैं. मल्लिका ने पहले भी वह ये काम बखूबी कर चुकी हैं. उन्होंने वूमेन्स प्रीमियर लीग 2023 यानी डब्लूपीएल के पहले सीज़न में सफलतापूर्वक सभी खिलाड़ियों की नीलामी करवाई थी.
आपको बता दें, मल्लिका ने फिलाडेल्फिया के ब्रायन मावर कॉलेज में आर्ट्स हिस्ट्री की पढ़ाई पूरी की थी. फिर साल 2001 में मल्लिका ने महज 26 साल की उम्र में ऑक्शन कंपनी क्रिस्टीज में अपना करियर शुरू किया था.
कितनी मिली मल्लिका सागर को सैलरी?
आईपीएल ऑक्शनियर मल्लिका सागर इस वक्त सुर्खियों में बनी हुई हैं. सवाल ये उठता है कि आईपीएल ऑक्शन में खिलाड़ियों को करोड़ों में बेचने वाली मल्लिका को खुद कितनी सैलरी मिली? लेकिन, अब तक इस चीज की कहीं भी कोई अपडेट नहीं है. उनकी सैलरी से जुड़े सवालों के जवाब नहीं हैं. इसलिए आपको सैलरी बता पाना फिलहाल मुश्किल है.
2 दिन में बिके 182 खिलाड़ी
IPL 2025 मेगा ऑक्शन खत्म हो चुका है. 2 दिन तक चली नीलामी में 182 खिलाड़ी बिके, जिनके लिए टीमों ने मिलकर 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए. ऋषभ पंत पर सबसे बड़ी बोली लगी. वह 27 करोड़ रुपये में बिके और इसी के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. वहीं, डेविड वॉर्नर, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला जैसे खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए. रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग आईपीएल सीजन 17 मार्च से शुरू हो सकता है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 18 करोड़ में बिके युजवेंद्र चहल, जानें किस टीम ने स्पिनर के लिए खोली तिजोरी
ये भी पढ़ें:IPL 2025: मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस के हाथ लगा सबसे खतरनाक पेसर, बुमराह के साथ करेगा पेस अटैक मजबूत
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑक्शन से करोड़ों कमाने वाले खिलाड़ी भरते हैं कितना टैक्स? जानकर आप रह जाएंगे दंग
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 5 करोड़ 75 लाख में बिके क्रुणाल पांड्या, जानें किस टीम से खेलते आएंगे नजर