/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/08/delhi-capitlas-10.jpg)
आईपीएल ( Photo Credit : फाइल फोटो)
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगोलर (RCB) के मैच में कुछ वक्त बाकी है लेकिन उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है क्योंकि उनके अनुभवी स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा (Amit Mishra) अब इंडियन प्रीमियर लीग के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. मिश्रा का टीम में ना होना दिल्ली के लिए बड़ी मुश्किल बन सकता है. इस बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए अमित मिश्रा काफी असरदार दिख रहे थे लेकिन अब उनके बिना दिल्ला कैपिटल्स को पूरा सीजन खेलना होगा.
यह भी पढ़ें ः RCBvsDC : आज के मैच में बदल जाएगी दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी, देखिए नई जर्सी
बता दें कि दिग्गज गेंदबाज अमित मिश्रा को ये चोट कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शारजाह में हुए मुकाबले के दौरान लगी थी. खेले गये इस मैच में 37 साल के मिश्रा ने नीतीश राणा का कैच लपकने की कोशिश की लेकिन वो चोटिल हो गए थे. अमित मिश्रा को ये चोट उंगली में लगी थी जिसके बाद ये माना जा रहा था कि चोट गंभीर नहीं है लेकिन अब इसे फ्रैक्चर बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब अमित मिश्रा की जगह टीम में अक्षर पटेल को मौका मिलना तय हैं. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयश अय्यर ने अमित मिश्रा की चोट को सीजन के लिए बुरा बताया है. कप्तान अय्यर ने बताया कि मिश्रा अच्छे फॉर्म में थे और उनका स्पिन ट्रेक पर चोटिल हो जाना टीम की दिक्कत बढ़ा सकता है. मिश्रा ने अभी तक आईपीएल 13 के सिर्फ तीन मैच खेले हैं और तीन विकेट अपने नाम किए हैं. मिश्रा आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 160 विकेट लिये है जो लसिथ मलिंगा के रिकार्ड 170 विकेट से 10 कम हैं
यह भी पढ़ें ः RCBvsDC : विराट कोहली और श्रेयस अय्यर में बराबरी की जंग
अमित मिश्रा लगभग 12 सालों से आईपीएल में खेल रहे हैं. साल 2008 से 2010 तक अमित मिश्रा ने दिल्ली डेयलडेविल्स के लिए खेला. 2011 से 2012 तक डेकक्न चार्जर्स के लिए मैदान पर शिरकत की इसके बाद 2013 और 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में गेंदबाजी की. साल 2015 के बाद से दिल्ली ने अमित मिश्रा को टीम से अलग नहीं किया. साल 2013 में अमित मिश्रा ने सनराइजर्स हैदराबाद से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी साथ ही वो आईपीएल के इतिहास में पहले खिलाड़ी बने थे जिन्होंने तीन हैट्रिक ली थी. इससे पहले साल 2008 में दिल्ली डेयलडेविल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने हैट्रिक ली थी जिसके बाद 2011 में डेक्कन चार्जर्स फिर से हैट्रिक की ली थी.
Source : Sports Desk
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us