/newsnation/media/media_files/2025/04/24/Cpt5VDF1vUmf8m8a3rdP.jpg)
IPL 2025: दिनेश कार्तिक ने फूंकी RCB में जान, जितेश शर्मा के बाद अब इस बल्लेबाज ने दिया अपनी सफलता का क्रेडिट (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आरसीबी ने अपने प्रदर्शन से फैंस को रोमांचित किया है. इस सीजन टीम बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली पर ही निर्भर नहीं है. मीडिल ऑर्डर के कई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम बेहद संतुलित नजर आ रही है. इसमें मेंटर दिनेश कार्तिक की भूमिका बेहद अहम है. ऐसा टीम के खिलाड़ियों के बयान से स्पष्ट होता है.
इस खिलाड़ी ने दिया अपनी सफलता का क्रेडिट
आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी ने देवदत्त पड्डिकल को साइन किया था. इस बल्लेबाज का पिछला सीजन एलएसजी के साथ बेहद खराब रहा था और इस सीजन की शुरुआत भी निराशाजनक रही थी. लेकिन बाद के मैचों में उनके बल्ले से खूब रन निकले हैं और वे टीम की जीत के लिए अहम रहे हैं. सीजन के 8 मैचों में 230 रन बना चुके देवदत्त बतौर बल्लेबाज अपनी सफलता का क्रेडिट मेंटर दिनेश कार्तिक को दिया है.
क्या कहा DK के बारे में?
आरआर के खिलाफ हुए मैच में 27 गेंद में 50 रन की पारी खेलने के बाद पड्डिकल ने दिनेश कार्तिक की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि, 'दिनेश कार्तिक ने इस सीजन में मेरी बहुत मदद की है, पिछले कुछ महीनों में मैंने उनके साथ जितना काम किया है वह जबरदस्त है.'
Padikkal said "DK has helped me a lot this season, the amount of work I have done with him in last few months has been tremendous". pic.twitter.com/tyrincBCLd
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 24, 2025
जितेश शर्मा ने भी की थी तारीफ
आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने भी अपनी बल्लेबाज और शॉट सेलेक्शन से चौंकाया है. लेकिन उन्होंने भी उसके लिए क्रेडिट दिनेश कार्तिक को दिया था. बता दें कि डीके 2022 से लेकर 2024 तक आरसीबी का हिस्सा रहे. बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम के लिए उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा था. 2024 में उन्होंने लीग को अलविदा कह दिया था. इसके बाद उन्हें मेंटर बना दिया गया था.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: करोड़पति बनने के बाद गायब हुई 3 युवा खिलाड़ियों की फॉर्म, हर मैच में फ्लॉप होकर डुबो रहे अपनी टीम की लुटिया
ये भी पढ़ें-IPL 2025: कोहली को पीछे छोड़ने के लिए रोहित को चाहिए इतने रन, ऑरेंज कैप की रेस में हिटमैन की शानदार एंट्री
ये भी पढ़ें-IPL 2025: रोहित शर्मा का दिखा रौद्र रूप, पहले 6 मैचों में बनाए थे 82, अगले 2 में ठोके 146 रन