IPL 2025: KKR की इन 3 कमियों का फायदा उठाएंगी दूसरी टीमें, ऑक्शन में हुई हैं गलतियां

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुछ ऐसी गलतियां की हैं, जिसका खामियाजा अब फ्रेंचाइजी को आने वाले पूरे सीजन में उठाना पड़ेगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
KKR Full squad ipl 2025

3 weakness of kkr in IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने कई फैसलों से सभी को चौंकाया. उन्होंने वेंकटेश अय्यर को खरीदने के लिए 23 करोड़ 75 लाख रुपये की बोली लगाई. वहीं, इस दौरान फ्रेंचाइजी ने कुछ ऐसे फैसले भी लिए, जो आने वाले सीजन में उसकी चिंता बढ़ाने वाले हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको कोलकाता नाइट राइडर्स की 3 कमियों के बारे में बताते हैं.

Advertisment

IPL 2025 में KKR की 3 कमियां

पेस अटैक में नहीं है एक्सपीरियंस

IPL 2024 में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने फ्रेंचाइजी के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और खिताब जिताने में भी अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन अब वह टीम का हिस्सा नहीं हैं. IPL 2025 में KKR के पेस अटैक में 3 अनुभवहीन गेंदबाज हैं, जिसमें हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और उमरान मलिक का नाम है.

फ्रैंचाइजी ने एनरिक नॉर्टजे को शामिल किया, लेकिन साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज हाल ही में चोटों से परेशान रहे हैं. ब्रिसबेन हीट स्टार स्पेंसर जॉनसन KKR के लिए दुर्लभ विदेशी तेज गेंदबाजों में से एक के रूप में शुरुआत करेंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को भारतीय परिस्थितियों में सीमित गेंदबाजी का ही अनुभव है.

कप्तान अभी तक नहीं हुआ है तय

एक कप्तान टीम के लिए कितना जरूरी होता है, ये बात बताने की जरूरत नहीं है. लेकिन, कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले श्रेयस अय्यर को उनकी इच्छा के कारण रिलीज किया और फिर नीलामी में से किसी भी कैप्टेंसी मटेरियल प्लेयर को खरीदा भी नहीं. इसलिए ये इस टीम की एक और कमी है. 

आगामी सीजन के लिए KKR के पास कप्तानी के विकल्प के तौर पर रिंकू सिंह, अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर जैसे विकल्प हैं. इसमें रिंकू और वेंकटेश ने तो आईपीएल में कप्तानी की ही नहीं है और रहाणे का आईपीएल कप्तानी का रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं है. इसलिए कप्तान चुनने में KKR को मुश्किल होने वाली है.

बतौर ओपनर क्विंटन डी कॉक का प्रदर्शन नहीं खास

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से कोलकाता नाइट राइडर्स ने विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को खरीदकर अपने साथ जोड़ा है, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखाया था. डी कॉक ने 2022 में LSG के लिए 500 से अधिक रन बनाए थे, लेकिन फिर साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर का बल्ला पिछले सीजन कुछ शांत ही दिखा. आईपीएल 2024 में ही, क्रिकेटर ने 22.72 की घटिया औसत से 11 पारियों में सिर्फ़ 250 रन बनाए.

क्विंटन डी कॉक का पिछले साल का रिकॉर्ड KKR के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है. यदि वह बतौर ओपनर रन नहीं बनाते हैं, तो आने वाले बल्लेबाजों पर प्रेशर पड़ेगा, जिसका असर मैच के रिजल्ट पर भी दिख सकता है. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के पास हैं 3 सबसे खतरनाक ऑलराउंडर, हारा हुआ मैच जिताने में तीनों हैं माहिर

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं पंजाब किंग्स के 3 सबसे महंगे खिलाड़ी, प्रीति जिंटा ने दिल खोलकर लगाई बोली

ये भी पढ़ें: IPL 2025: GT को चैंपियन बनाएगा 7 शतक लगाने वाला ये खिलाड़ी, इसके आने से कप्तान गिल हैं सबसे ज्यादा खुश

आईपीएल आईपीएल 2025 Indian Premier League 2025 IPL 2025 cricket news in hindi sports news in hindi इंडियन प्रीमियर लीग 2025 ipl indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment