/newsnation/media/media_files/2024/11/06/kZRXZ24MtnrBo1EaDpSm.jpg)
IPL 2025 mega acution
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. इस बार 1575 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए अपना नाम ड्राफ्ट किया है. इसलिस्ट में 1,165 भारतीय और 409 विदेशी क्रिकेटर शामिल हैं. मगर, इस बार कई ऐसे विदेशी खिलाड़ियों ने भी नीलामी के लिए नाम दिया है, जिन्हें खरीददार मिलना काफी मुश्किल है. तो आइए आपको 3 ऐसे विदेशी प्लेयर्स के बारे में बताते हैं, जिनका मेगा ऑक्शन में बिकना काफी मुश्किल है.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 3 प्लेयर्स को नहीं मिलेगा खरीददार
स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम ड्राफ्ट किया है. लेकिन, नीलामी में उन्हें खरीददार मिलने की उम्मीद काफी कम है. स्मिथ की छवि टेस्ट क्रिकेट वाली है, इसलिए टी-20 फॉर्मेट में उनपर भरोसा जताना मुश्किल होता है. आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीदा था और उसी सीजन उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला.
जोफ्रा आर्चर
इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का नाम इस लिस्ट में देखकर शायद आपको हैरानी हो रही होगी. वह एक स्किलफुल पेसर हैं, लेकिन वो कब इंजर्ड हो जाएं, इसकी गारंटी नहीं होती है. याद हो, तो आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में उनके चोटिल होने के बावजूद मुंबई इंडियंस ने उन्हें खरीदा था, लेकिन आर्चर एक भी सीजन के लिए उपलब्ध नहीं हुए.
उन्होंने अपना पिछला आईपीएल मैच 2020 में खेला था. ऐसे में अब कोई भी फ्रेंचाइजी आर्चर पर बोली लगाने से पहले 100 बार सोचेंगी, क्योंकि उनकी फिटनेस हमेशा ही सवालों के घेरे में रहती है.
जिमी एंडरसन
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम ड्राफ्ट किया है. उनका नाम देखकर हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि इस खिलाड़ी ने 10 साल से कोई टी-20 मैच नहीं खेला है. इतना ही नहीं वह इंटरनेशनल क्रिकेट से भी रिटायरमेंट ले चुके हैं. ऐसे में एंडरसन को मेगा ऑक्शन में खरीददार मिलना काफी मुश्किल है. कौन ही टीम होगी जो 42 साल के इस पेसर पर दांव खेलेगी. वह एक पेसर हैं और एक्शन से बाहर हैं. ऐसे में उनकी फिटनेस भी सवालों के घेरे में होगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल ट्रॉफी में संस्कृत में क्या लिखा होता है? हर क्रिकेट फैन को जानना है जरूरी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन के लिए BCCI ने बुक किया सुपर लग्जरी होटल, एक रात का किराया उड़ा देगा होश
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us