/newsnation/media/media_files/2024/11/06/UHCmceCfm49ll8ohsRQZ.jpg)
IPL 205 Mega Auction vanue
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाला है. नीलामी अबादी अल जोहर एरिना में खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. बीसीसीआई ने सभी अधिकारियों के रहने की शानदार व्यवस्था की है. खबरों की मानें, तो नीलामी के वेन्यू यानी जोहर एरिना से सिर्फ 10 मिनट की दूरी पर स्थित होटल शांगरी-ला में खिलाड़ियों व अन्य लोगों के ठहरने की व्यवस्था रहने वाली है. आइए आपको बताते हैं कि इस होटल में एक रात रुकने का किराया कितना है?
कहां होगा IPL 2025 मेगा ऑक्शन?
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को पहले सऊदी अरब की राजधानी रियाद में आयोजित किया जाने वाला था. लेकिन, फिर अचानक बीसीसीआई ने वेन्यू बदला और अब नीलामी जेद्दा में होगी. मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होने वाला है, जिसके लिए हर कोई उत्साहित है. अबादी अल जोहर एरिना में होगी, जिसे बेंचमार्क एरिना के नाम से जाना जाता है. खबरों की मानें, तो मेगा ऑक्शन के लिए जेद्दा पहुंचने वाले सभी अधिकारियों के लिए सुपर लग्जरी होटल बुक किया गया है.
होटल का किराया कितना है?
रिपोर्ट्स की मानें, तो IPL 2025 मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए जेद्दा पहुंचने वाले सभी अधिकारी Shangri-La Jeddah hotel में रुकने वाले हैं. इस होटल में हर वो लग्जरी मौजूद है, जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं.
वहीं, इसके एक रात के किराए की बात करें, तो वो काफी अधिक है. इंटरनेट पर बुकिंग प्लेटफॉर्म पर एक रात के लिए इसका किराया 45 हजार से 48 हजार तक दिखा रहा है. यानी इस होटल में एक रात रुकने के लिए 48 हजार रुपये तक खर्च करने होंगे. जबकि मेगा ऑक्शन के लिए आने वाले अधिकारी इस होटल में कम से कम 2 दिन तक रुकेंगे, क्योंकि नीलामी 24 और 25 नवंबर को होगी.
204 स्लॉट्स हैं फिलहाल खाली
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन से पहले 10 टीमों ने मिलकर कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. नतीजन, अब 204 स्लॉट्स खाली हैं, जिसके लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. आपको बता दें, एक टीम में ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी हो सकते हैं, इसलिए मेगा ऑक्शन में अधिकतम 204 खिलाड़ियों की ब्रिकी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 1575 खिलाड़ी, 641 करोड़, 204 स्लॉट, एक क्लिक में जानें मेगा ऑक्शन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट
ये भी पढ़ें: IPL 2025: नीलामी से पहले अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स के साथ की गलत हरकत, एक्शन लेने को मजबूर प्रीति जिंटा!