IPL 2025: आईपीएल ट्रॉफी में संस्कृत में क्या लिखा होता है? हर क्रिकेट फैन को जानना है जरूरी

IPL: क्रिकेट के गलियारों में इस वक्त आईपीएल की ही चर्चा है. तो आइए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले आइए आपको ट्रॉफी पर लिखे दिलचस्प कोट् के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
आईपीएल 2025 ट्रॉफी

IPL Trophy

IPL Trophy: क्रिकेट के गलियारों में आईपीएल 2025 की धूम है. सभी 10 टीमें मेगा ऑक्शन की तैयारियों में जुटी हैं. कोई बिडिंग की बात कर रहा है, तो कोई पुराने रिकॉर्ड पर चर्चा कर रहा है. आइए इस बीच आपको आईपीएल ट्रॉफी के बारे में इंट्रस्टिंग बात बताते हैं. ये बात कम ही लोगों को मालूम है कि आईपीएल ट्रॉफी पर संस्कृत भाषा में एक कोट लिखा है, जो युवाओं को मोटिवेट करने का काम करता है.

Advertisment

IPL Trophy पर संस्कृत में क्या लिखा है?

2008 से शुरू हुई इंडियन प्रीमियर लीग साल दर साल ग्रोथ कर रही है. इस लीग में 10 टीमें हिस्सा लेती हैं और 2 महीने तक आपस में भिड़ती हैं. तब जाकर विनर को चमचमाती हुई आईपीएल ट्रॉफी दी जाती है. इस आईपीएल ट्रॉफी में संस्कृत में कुछ शब्द लिखे होते हैं, जिसके बारे में जानकर आप भी इस टूर्नामेंट के उद्देश्य को समझ सकते हैं.

संस्कृत में लिखे शब्दों का संबंध टूर्नामेंट से है. ट्रॉफी पर संस्कृत में लिखा है, यत्र प्रतिभा अवसरा प्राप्तोतिहि, इसका मतलब है कि जहां प्रतिभा और अवसर का मिलन होता है

युवाओं को निखारना है ही IPL का मक्सद

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी. पिछले 17 सालों से इस लीग ने कई युवा खिलाड़ियों को पहचान दिलाई है. ऐसा मंच दिया, जहां प्रदर्शन करके उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिला. इसमें, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा जैसे बड़े खिलाड़ियों के नाम शुमार हैं. आईपीएल में ना केवल भारत के बल्कि दुनियाभर के बड़े-बड़े खिलाड़ी भी हिस्सा लेते हैं, जिनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करके युवाओं को काफी कुछ सीखने को मिलता है.

IPL 2025 मेगा ऑक्शन का है इंतजार

IPL 2025 के लिए रिटेंशन हो चुका है. सभी खिलाड़ियों ने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी. अब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं. इस बार की नीलामी बेहद खास होने वाली है, क्योंकि एक से बढ़कर एक बड़े खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेने वाले हैं. 

जरा सोचिए, जब नीलामी में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों का नाम आएगा, तो बोली किस हद तक जाएगी. इसलिए हर क्रिकेट फैस बस मेगा ऑक्शन का इंतजार कर रहा है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में सबसे महंगा बिकेगा ये खिलाड़ी, झट से टूटेगा 24.75 करोड़ वाला रिकॉर्ड!

ये भी पढ़ें: IPL 2025: दोपहर 1 बजे से शुरू होगा मेगा ऑक्शन, इस ऐप पर FREE देख सकेंगे खिलाड़ियों की LIVE नीलामी

आईपीएल ipl-news-in-hindi ipl-updates आईपीएल 2025 cricket news in hindi sports news in hindi ipl ipl updates in hindi indian premier league
      
Advertisment