IPL: बीते आईपीएल सीजन में कई ऐसे रिकॉर्ड बने, जिन्होंने सभी को हैरान किया. कभी बल्लेबाज तो कभी गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से चौंकाया. मगर, इस बीच कुछ ऐसे रिकॉर्ड बन गए, जो आईपीएल इतिहास में पहले कभी भी नहीं बने थे. तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 3 रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जिनका बनना वाकई साबित करता है की आईपीएल कितना बड़ा टूर्नामेंट है.
IPL 2024 में बने 3 सबसे बड़े रिकॉर्ड
एक ही सीजन में बने 14 शतक
IPL 2024 में बल्लेबाजों ने बहुत ही आक्रामक रवैया अपनाया और गेंदबाजों की छुट्टी कर दी. जी हां, पिछले सीजन 14 शतक लगे, जो एक नया रिकॉर्ड बना. इससे पहले आईपीएल इतिहास में कभी भी एक सीजन में 14 सेंचुरी नहीं बनीं थीं. बता दें, जोस बटलर (2), विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, सूर्यकुमार यादव, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, सुनील नरेन, रुतुराज गायकवाड़, ट्रेविस हेड, रोहित शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, यशस्वी जायसवाल, और विराट कोहली ने शतक लगाए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स में कप्तान को लेकर है सबसे ज्यादा कन्फ्यूजन, ऑप्शन में हैं 3 खिलाड़ी
सबसे बड़ी चेजिंग
पिछले आईपीएल सीजन रनों की झमाझम बारिश हुई. लगभग हर दूसरे-तीसरे मैच में स्कोर 200 के पार जा रहा था. इसी दौरान टी-20 क्रिकेट का अब तक का सबसे सफल लक्ष्य पीछा करने का रिकॉर्ड भी बना. सीजन के 42वें मुकाबले में PBKS ने KKR के खिलाफ 262 रनों का लक्ष्य 8 गेंदों के रहते हुए हासिल कर लिया. जी हां, यह टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल रन चेज था.
RCB ने रचा इतिहास
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने IPL 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाई, जबकि उसने अपने पहले 8 मैचों में से केवल एक में जीत दर्ज की थी. आईपीएल के इतिहास में RCB लगातार 6 मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई, जो एक IPL में दूसरी बार हुआ जब टीम ने लगातार 6 मैच जीते. हालांकि, फिर टीम का खराब प्रदर्शन शुरू हुआ था और उसे बैक टू बैक मैच हारती गई, जिसमें उसने 8 में से 7 मैच गंवा दिए थे.
ये भी पढ़ें: IPL: आईपीएल 2024 में विराट कोहली ने बनाए ये 3 धाकड़ रिकॉर्ड्स, जानते हैं या नहीं आप
ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को क्यों खरीदा? संजू सैमसन ने बताई अंदर की बात