IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी के सिर्फ चार दिन बाद ही पाकिस्तान की टीम के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 60 रनों से हार के बाद पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. अगर रविवार को भारत से भी पाकिस्तान को हार मिलती है, तो सेमीफाइनल में पहुंचने की राह और भी कठिन हो सकती है.
पाकिस्तान को न्यूज़ीलैंड से मिली हार
इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप्स में बांटा गया है. ग्रुप-ए की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. फिलहाल, भारत और न्यूज़ीलैंड ग्रुप-ए में टॉप पर हैं. भारत ने बांग्लादेश को हराकर शानदार शुरुआत की, जबकि न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को हराया.
पाकिस्तान के लिए मुश्किल घड़ी
भारत मुकाबले में पाकिस्तान को हराने में सफल रहता है, तो वह सेमीफाइनल की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाएगा और पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंच जाएगा. वहीं, पाकिस्तान अगर हारता है, तो उनके पास केवल एक ही मैच बचा रहेगा, जो बांग्लादेश के खिलाफ होगा.
पॉइंट्स टेबल में कौन कहां?
ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में भारत का नेट रन रेट +0.408 है, जबकि न्यूज़ीलैंड का नेट रन रेट +1.200 है. पाकिस्तान इस समय चौथे स्थान पर है और बांग्लादेश से भी नीचे है.
भारत के पास हरा का बदला लेने का मौका
टीम इंडिया के लिए 23 फरवरी का दिन काफी अहम है. क्योंकि 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से मिली हार का बदला लेने का भी ये सबसे बड़ा मौका है. इस जीत ने सिर्फ भारत सेमीफाइनल में खुद को मजबूत दावेदार बनाएगा बल्कि पाकिस्तान को भी ट्रॉफी से बाहर का रास्ता दिखाने में अहम भूमिका निभाएगा.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: दुबई में एक भी मैच नहीं हारा है भारत, पाकिस्तान का बेहद खराब है रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: Ben Duckett: बेन डकेट से पहले इस खिलाड़ी ने बनाया था चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, 2004 में बना था रिकॉर्ड