World Cup 2023 : वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. इस बार वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में खेला जाएगा. भारत ने अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप एमएस धोनी की अगुवाई में साल 2011 में अपने ही घर में जीता था. ऐसे में इस बार भी सबकी नजरें टीम इंडिया के प्रदर्शन पर रहेगी. भारतीय फैंस उम्मीद करेंगे कि भारत 12 साल के आईसीसी के सूखे को खत्म करे. बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2019 से भारत के लिए इन तीन जोड़ों के बीच सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप हुई है. भारत को World Cup 2023 अपने नाम करना है तो हर मैच में एक अच्छी साझेदारी करनी होगी.
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच साझेदारी
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच साल 2019 से अब तक वनडे में सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप हुआ है. दोनों के बीच अब तक 16 पारियों में 837 रनों की साझेदारी हुई है. जिसमें 4 बार शतक और 2 बार अर्धशतक की पार्टनरशिप रही है. इस दौरान 52.3 की औसत और 105.2 की स्ट्राइक रेट रहा है.
यह भी पढ़ें: भारत में अब तक 4 बार खेले गए हैं ICC के फाइनल, सिर्फ एक का हिस्सा रही टीम इंडिया, जानें मैचों के रिजल्ट
शिखर धवन और शुभमन गिल के बीच साझेदारी
इसके बाद शिखर धवन और शुभमन गिल के बीच दूसरी बड़ी पार्टनरशिप हुई है. दोनों खिलाड़ियों ने साल 2019 से वनडे की 13 पारियों में 91.2 की स्ट्राइक रेट से 825 रनों की साझेदारी की है. जिसमें 4 शतक शामिल है. इस दौरान 68.8 की औसत रहा है.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच साझेदारी
भारत के लिए वनडे में 2019 से रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच तीसरी सबसे ज्यादा साझेदारी हुई है. दोनों खिलाड़ियों के बीच 8 पारियों में 111.2 की स्ट्राइक रेट से 683 रनों की पार्टनरशिप हुई है. जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान 85.4 की औसत रहा है.
यह भी पढ़ें: ODI World Cup में इन खिलाड़ियों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक, टॉप पर भारतीय कप्तान