Banner

VIDEO : पहले कभी विराट को इतने गुस्से में नहीं देखा होगा, ड्रेसिंग रूम में सोफे को तो...

VIDEO : विराट कोहली जब मैदान पर आते हैं, तो स्टेडियम में बैठे फैंस का शोर देखने लायक होता है. मगर, इकाना स्टेडियम में जब विराट कोहली शून्य पर आउट हुए, तो हर किसी का दिल टूट गया...

Sports Desk | Edited By : Sonam Gupta | Updated on: 29 Oct 2023, 08:49:32 PM
virat kohli angry after get out on duck

virat kohli angry after get out on duck (Photo Credit: Social Media)

नई दिल्ली:  

Virat Kohli : वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली के बल्ले ने अब तक आग उगली. मगर, इंग्लैंड के खिलाफ इकाना में खेले जा रहे मुकाबले में किंग कोहली बिना खाता खोले शून्य पर ही आउट हो गए. इससे ना केवल उनके फैंस निराश हुए बल्कि विराट भी पवेलियन लौटते वक्त खुद से काफी निराश दिखे. इतना ही नहीं अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप विराट का गुस्सा देख सकते हैं. वह ड्रेसिंग रूम में रखे सोफे पर नाराजगी उतारते दिखे...

पहली बार वनडे में शून्य पर आउट हुए विराट

इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे मुकाबले में टॉस हारकर टीम इंडिया पहले बैटिंग करने उतरी. जहां, शुभमन गिल के आउट होने के बाद विराट क्रीज पर आए. हर किसी को उम्मीद थी कि वह बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. उन्होंने 9 गेंदें खेली, लेकिन बिना खाता खोले शून्य पर ही पवेलियन लौट गए. ये पहला मौका था, जब विराट वनडे वर्ल्ड कप में जीरो पर आउट हुए हैं. हालांकि, कोहली टूर्नामेंट में अब तक टीम इंडिया की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

ये भी पढ़ें : सचिन या विराट, कौन है बेस्ट? दिग्गज के जवाब ने बहस ही कर दी खत्म, आप भी होंगे सहमत

आउट होने के बाद भड़के कोहली

विराट कोहली शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. मगर, अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह काफी नाराज दिख रहे हैं. वो सोफे पर बैठते ही हाथ पटकते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, कॉपी राइट की समस्या के कारण इस वीडियो को हर जगह से डिलीट कर दिया गया है. मगर, यकीन मानिए विराट का ये गुस्से वाला अवतार आपने शायद ही आज तक देखा होगा. बताते चलें, इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली 34वीं.

वहीं, अगर बात करें रिकॉर्ड की तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के नाम पर दर्ज है, जो 59 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. बार शून्य पर आउट हुए हैं. 

ये भी पढ़ें : 'सेंचुरी बनानी है या ट्रॉफी...' रोहित की आड़ में गंभीर ने फिर विराट के खिलाफ उगला जहर

First Published : 29 Oct 2023, 06:48:06 PM