Advertisment

विराट के शतक का क्रेडिट गंभीर ने अय्यर को क्यों दिया? सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Gautam Gambhir On Virat Kohli :

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
gautam gambhir gave virat kohli century credit to shreyas iyer

gautam gambhir gave virat kohli century credit to shreyas iyer( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Gautam Gambhir On Virat Kohli : वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा है. अब तक खेले गए 8 मैचों में वह 2 शतक लगा चुके हैं. पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने कमाल की सेंचुरी लगाई और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. मगर, अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कोहली की सेंचुरी पर कुछ ऐसा कहा है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. उन्होंने विराट की पारी का श्रेय श्रेयस अय्यर को दि है.

क्या बोले Gautam Gambhir?

विराट कोहली अपने बल्ले की धाक जमाए हुए हैं. कोलकाता के ईडेन-गार्डेन्स में उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का 79वां शतक लगाया. विराट ने 121 गेंदों पर 101 रन की शतकीय पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 10 चौके जड़े थे. अब गौतम गंभीर ने विराट की पारी का श्रेय अय्यर को दिया है. उनका मानना है कि अय्यर ने विराट से प्रेशर हटाया. अय्यर ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ 87 गेंदों पर 77 रन बनाए थे.

गंभीर ने कहा, आपको श्रेयस अय्यर को श्रेय देना पड़ेगा जिस तरीके से उन्‍होंने विराट कोहली पर से दबाव हटाया.एक बल्‍लेबाज को एंड तक या डीप तक खेलना जरूरी था. मेरा मानना है कि विराट कोहली ने यह किया लेकिन बाद में वह एक्‍सलरेट जरूर कर सकते थे.अगर आप आखिर के पांच-छह ओवर देखें तो शायद वह स्‍लोडाउन किया था और इसलिए भी किया था कि संभवत:सेंचुरी के करीब थे.मेरा मानना है कि रन बहुत बन गए थे.अगर यही आप अच्‍छे विकेट पर खेल रहे होते तो यह शायद आपको हर्ट कर सकता था.

ये भी पढ़ें : ‘49 से 50 तक जाने में…’ कोहली के 49वें शतक पर सचिन ने कही दिलचस्प बात

विराट कोहली ने की सचिन की बराबरी

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 49वीं सेंचुरी बनाते ही दिग्गज सचिन तेंदुलकर के वनडे शतकों की बराबरी कर ली है. ये कारनामा करने के लिए तेंदुलकर ने 451 पारियां ली थीं, वहीं विराट ने ये माइलस्टोन सिर्फ 277 पारियों में हासिल कर लिया है. इतना ही नहीं विराट कोहली वाइट बॉल क्रिकेट में 50 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. असल में, विराट ने 49 वनडे और T20I क्रिकेट में भी एक शतक लगाया है. इसलिए ये महारिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किया है.

ये भी पढ़ें : शतक लगाने के बाद क्या बोले विराट कोहली? बयान जीत लेगा आपका भी दिल

Source : Sports Desk

gautam gambhir india-vs-south-africa यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 गौतम गंभीर Sachin tendulkar cricket news in hindi sports news in hindi ICC World Cup 2023 Virat Kohli भारत बनाम साउथ अफ्रीका Gautam Gambhir On Virat Kohli विराट कोहली
Advertisment
Advertisment
Advertisment