Sachin Tendulkar On Virat Kohli Century : वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया. ये उनकी 49वीं वनडे सेंचुरी रही, जिसकी बदौलत उन्होंने सचिन तेंदुलकर के वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. मगर, विराट के इस शतक पर अब मास्टर-ब्लास्टर का रिएक्शन भी सामने आया है. उन्होंने चुटकीले अंदाज में पोस्ट किया, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
Sachin Tendulkar का पोस्ट
साउथ अफ्रीका के सात खेले गए मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से 49वां वनडे शतक आया. इस शतक का इंतजार विराट फैंस काफी वक्त से कर रहे थे. इस सेंचुरी के साथ ही कोहली ने सचिन तेंदुलकर के वनडे में सर्वाधिक शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. विराट के इस रिकॉर्डतोड़ शतक पर अब सचिन का भी रिएक्शन आ चुका है. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘अच्छा खेले विराट. इस साल की शुरुआत में 49 से 50 तक जाने में मुझे 365 दिन लगे. मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में आप 49 से 50 पर पहुंच जाएंगे और मेरा रिकॉर्ड तोड़ देंगे. आपको बहुत बधाई हो!!’
ये भी पढ़ें : विराट कोहली के शतक पर वायरल हुआ अनुष्का शर्मा का पोस्ट, लिखी है खास बात...
Virat Kohli ने रचा इतिहास
Virat Kohli ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाकर इतिहास रच दिया. इस दौरान विराट ने 121 गेंदों पर 101 रनों की कमाल की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 10 चौके जड़े. इस सेंचुरी के साथ विराट ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो आज तक कोई नहीं बना सका. वह वाइट बॉल क्रिकेट में 50 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. असल में, विराट ने 49 वनडे और T20I क्रिकेट में भी एक शतक लगाया है. इसलिए ये महारिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें : Virat Kohli क्यों पहनते हैं '18' नंबर की जर्सी? वजह है उनके दिल के काफी करीब
Source : Sports Desk