logo-image

शतक लगाने के बाद क्या बोले विराट कोहली? बयान जीत लेगा आपका भी दिल

Virat Kohli On Sachin Tendulkar : विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया और अपने बर्थडे पर फैंस को नायाब तौहफा दिया...

Updated on: 05 Nov 2023, 10:38 PM

नई दिल्ली:

Virat Kohli On Sachin Tendulkar : वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का विजयरथ रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ईडेन-गार्डेन्स में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 243 रनों से एक बड़ी जीत अपने नाम की. इस मुकाबले में विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का 79वां शतक लगाया. इससे पहले भी विराट सेंचुरी के करीब आए थे, लेकिन उसे पूरा करने से चूक गए थे. मगर, आज उन्होंने 49वीं वनडे सेंचुरी बनाकर सचिन तेंदुलकर के वनडे सेंचुरी वाले रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इस शानदार प्रदर्शन के लिए विराट को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. तो आइए आपको बताते हैं कि अवॉर्ड जीतने के बाद विराट ने क्या कहा...

क्या बोले विराट कोहली ?

साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की थी. रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच 62 रन की पार्टनरशिप हुई थी. इसके बाद तो कोहली ने पारी को विराट बनाया और खुद शतक लगाया, टीम इंडिया के स्कोर को 326 तक लेकर गए. विराट को उनके शतक के लिए प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड दिया गया. पोस्ट मैच सेरेमनी में कोहली ने कहा, "हमारे ओपनर्स ने अच्छी शुरूआत की, लेकिन इसके बाद पिच धीमी होती गई, रन बनाना मुश्किल हो रहा था. जब हमने 315 रनों का आंकड़ा पार किया हम जानते थे कि यह अच्छा स्कोर है. मैं अपने गेम को एंजॉय कर रहा हूं. भगवान के आशीर्वाद से मुझे यह खुशी मिल रही है. पिछले कुछ सालों में मैंने जैसा प्रदर्शन किया है, मैं उससे वाकई काफी खुश हूं."

सचिन के लिए कही खास बात

Virat Kohli ने 49वीं वनडे सेंचुरी पूरी की और सचिन तेंदुलकर के सबसे अधिक वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इसपर खुद मास्टर-ब्लास्टर ने भी पोस्ट कर विराट को बधाई दी. तेंदुलकर द्वारा अपनी पारी की तारीफ सुनकर विराट भी काफी खुश हुए. उन्होंने कहा, "सचिन तेंदुलकर मेरे हीरो हैं, अपने हीरो के रिकॉर्ड की बराबरी करना खास अहसास होता है. वो शानदार बल्लेबाज हैं, यह मेरे लिए बहुत इमोशनल पल है. मैं जानता हूं कि मैं कहां से आया हूं, मुझे आज भी वो दिन याद है जब अपने हीरो सचिन तेंदुलकर को टीवी पर देखता था. उनसे तारीफ मिलना मेरे लिए वाकई शानदार अनुभव है."

ये भी पढे़ं : Virat Kohli क्यों पहनते हैं '18' नंबर की जर्सी? वजह है उनके दिल के काफी करीब