/newsnation/media/media_files/2025/10/26/cricket-2025-10-26-11-00-09.jpg)
IND W vs BAN W: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 में भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब टीम इंडिया अपना आखिरी लीग मैच आज (26 अक्टूबर) बांग्लादेश के खिलाफ नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेलेगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. फैन्स इस मुकाबले का लाइव प्रसारण जियो सिनेमा और हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं.
यह मैच भारत के लिए सेमीफाइनल से पहले अपनी कमजोरियों को सुधारने और आत्मविश्वास बढ़ाने का मौका होगा. वहीं, बांग्लादेश की टीम पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है और वह टूर्नामेंट से सम्मानजनक विदाई लेना चाहेगी.
भारत अगर बांग्लादेश को हरा भी देता है, तो उसके 8 अंक होंगे और वह चौथे स्थान पर ही रहेगा. इंग्लैंड 9 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है और यदि वह न्यूजीलैंड को हराता है, तो उसके 11 अंक हो जाएंगे. भारत ने पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 53 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. वर्षा से प्रभावित उस मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और हर विभाग में दम दिखाया.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश की महिला टीम के बीच अब तक 8 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से भारत ने 6 मैच जीते हैं, जबकि बांग्लादेश ने सिर्फ 1 मैच में जीत दर्ज की है. एक मुकाबला टाई रहा था. इस रिकॉर्ड से साफ है कि भारतीय टीम का पलड़ा भारी है.
पिच और मौसम का हाल
डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, लेकिन तेज गेंदबाजों को भी शुरुआत में स्विंग मिलती है. मैच से पहले बारिश के कारण पिच ढकी रही थी और आज शाम को भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
दोनों टीमों के स्क्वॉड
भारतीय महिला टीम:- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, राधा यादव, हरलीन देयोल, रेणुका सिंह, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, प्रतिका रावल, क्रांति गौड़ और एनआर श्री चरणी.
बांग्लादेश महिला टीम:- निगार सुल्ताना (कप्तान/विकेटकीपर), फरगाना हक, फाहिमा खातून, नाहिदा अख्तर, रितु मोनी, शोभना मोस्तरी, फरिहा इस्लाम, शर्मिन अख्तर, मारुफा अख्तर, राबेया खातून, दिलारा अख्तर (विकेटकीपर), सुमैया अख्तर, निशिता अख्तर निशि, शोर्ना अख्तर, इश्मा तंजीम, जन्नतुल फर्दुस, रूबिया हैदर झिलिक और शंजीदा अख्तर मघला.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: महिला ODI वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इस टीम से होगी Team India की भिड़ंत, लीग स्टेज में मिली थी हार
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: विराट कोहली ने भारतीय फैंस का झंडा नीचे से उठाकर दिया वापस, वीडियो हो रहा वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us