Lakshya Sen: लक्ष्य सेन थाईलैंड ओपन के पहले दौर में बाहर

Lakshya Sen: थाईलैंड ओपन में भारत को करारा झटका लगा है. स्टार शटलर लक्ष्य सेन पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए हैं. आयरलैंड के नहात नगुयेन ने हराया.

author-image
Raj Kiran
New Update

Lakshya Sen: थाईलैंड ओपन में भारत को करारा झटका लगा है. स्टार शटलर लक्ष्य सेन पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए हैं. आयरलैंड के नहात नगुयेन ने हराया.

Lakshya Sen: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन थाईलैंड ओपन से बाहर हो गए हैं. 23 साल के स्टार शटलर को आयरलैंड के नहात नगुयेन के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. ये मुकाबला एक घंटा 20 मिनट तक चला. आयरिश प्लेयर ने लक्ष्य को 18-21, 21-9, 17-21 के अंतर से धूल चटाई. उनके अलावा प्रियांशु रजावात भी इंडोनेशिया के अल्वी फरहान के खिलाफ हारकर पहले ही राउंड में बाहर हो गए. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी ने जोफ्रा आर्चर के छक्के छुड़ाए, खतरनाक गेंद पर जड़ा लाजवाब सिक्स, वीडियो खूब हो रहा है वायरल

ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान में शामिल हुआ 19 वर्षीय बल्लेबाज, नेट्स में जमकर लगाए चौके-छक्के, वीडियो हुआ वायरल

Lakshya Sen lakshya sen record Lakshya Sen Thailand Open Thailand Open
Advertisment