Indian Cricket Team: BCCI को ढूंढना होगा नया स्पॉन्सर, Dream11 के साथ खत्म हुई डील

Dream11 अब टीम इंडिया का जर्सी स्पॉन्सर नहीं रहेगा. ऑनलाइन गेमिंग पर लगी रोक के बाद BCCI को जल्द ही नया मुख्य स्पॉन्सर ढूंढना होगा. Dream11 के साथ 358 करोड़ रुपये की डील खत्म हो चुकी है और एशिया कप से पहले टीम इंडिया की जर्सी पर नया नाम छप सकता है.

Dream11 अब टीम इंडिया का जर्सी स्पॉन्सर नहीं रहेगा. ऑनलाइन गेमिंग पर लगी रोक के बाद BCCI को जल्द ही नया मुख्य स्पॉन्सर ढूंढना होगा. Dream11 के साथ 358 करोड़ रुपये की डील खत्म हो चुकी है और एशिया कप से पहले टीम इंडिया की जर्सी पर नया नाम छप सकता है.

author-image
Deepak Kumar Singh
New Update
Dream11 Sponsorship

Dream11 Sponsorship Deal End Photograph: (News Nation)

फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म Dream11 अब टीम इंडिया की जर्सी का टाइटल स्पॉन्सर नहीं रह सकता. इसका मुख्य कारण संसद में पास हुआ ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 है, जिसके तहत ऑनलाइन पैसा कमाने वाले गेम्स पर रोक लग गई है. Dream11 का मुख्य व्यवसाय इसी पर आधारित है, इसलिए उसने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ अपने करार को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है.

कब हुआ था कॉन्ट्रैक्ट?

Advertisment

आपको बता दें कि Dream11 और BCCI के बीच 2023 में 3 साल का 358 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट हुआ था. इसके तहत भारत में हर मैच के लिए 3 करोड़ रुपये और विदेश में खेले जाने वाले मैच के लिए 1 करोड़ रुपये तय थे. जुलाई 2023 में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहली बार Dream11 का लोगो वाली जर्सी पहनी थी. अब ऑनलाइन गेमिंग पर रोक लगने के कारण यह डील टूट जाएगी.

कौन होगा नया स्पॉन्सर?

Dream11 के हटने के बाद एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की जर्सी पर नया नाम छपने की संभावना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्पॉन्सरशिप में टाटा ग्रुप, रिलायंस, अडानी ग्रुप जैसी बड़ी कंपनियां दिलचस्पी ले रही हैं. टाटा पहले से ही IPL का आधिकारिक स्पॉन्सर है, जबकि रिलायंस जियो स्पोर्ट्स स्पॉन्सरशिप और ब्रॉडकास्टिंग में सक्रिय है. अडानी ग्रुप ने भी स्पोर्ट्स वेंचर्स में निवेश किया है.

इसके अलावा फिनटेक कंपनियां जैसे जेरोधा, एंजेल वन, ग्रो, ऑटोमोबाइल कंपनियां जैसे महिंद्रा, टोयोटा, और FMCG ब्रांड्स जैसे पेप्सी भी इस स्पॉन्सरशिप में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. BCCI जल्द ही नया स्पॉन्सर तय करेगा.

BCCI का बयान

BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि बोर्ड देश के कानूनों का पालन करेगा. उन्होंने कहा कि अगर 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप तक नया स्पॉन्सर नहीं मिलता है, तो टीम इंडिया बिना किसी मुख्य जर्सी स्पॉन्सर के टूर्नामेंट में खेलेगी.

इस स्थिति के कारण एशिया कप के दौरान टीम इंडिया की जर्सी पर Dream11 का लोगो नहीं होगा और BCCI नए स्पॉन्सर की खोज में जुटा हुआ है. क्रिकेट फैंस को जल्द ही भारतीय टीम की जर्सी पर नया नाम देखने को मिल सकता है.


यह भी पढ़ें- भारत के लिए इस महिला खिलाड़ी ने बनाया है वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर, आज भी रिकॉर्ड कायम

यह भी पढ़ें- 'वो मेरी टीम में बिल्कुल होंगे', श्रेयस अय्यर को मिला एबी डिविलियर्स का साथ, BCCI के लिए कही ये बात

Cricket News Hindi Cricket News hindi cricket news Fantasy Cricket News Dream11 News Dream11 Sponsorship Deal Indian Cricket team and Dream11 Sponsorship Deal BCCI and Dream11 Deal
Advertisment