/newsnation/media/media_files/2025/08/23/shreyas-iyer-2025-08-23-20-00-03.jpg)
'वो मेरी टीम में बिल्कुल होंगे', श्रेयस अय्यर को मिला एबी डिविलियर्स का साथ, BCCI के लिए कही ये बात Photograph: (X)
श्रेयस अय्यर आगामी एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. उन्हें सेलेक्टर्स की बेरुखी का सामना करना पड़ा है. यही वजह है कि शानदार फॉर्म में चल रहे इस धाकड़ खिलाड़ी को 15 सदस्यीय स्क्वॉड के साथ-साथ रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में भी जगह नहीं मिली.
हालांकि अय्यर एबी डिविलियर्स की टीम में जरूर होते. हाल ही में साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर ये कहा. साथ ही एबी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के इस फैसले पर भी सवाल उठाए.
श्रेयस अय्यर पर बोले एबी डिविलियर्स
यूएई में 9 सितंबर से आठ टीमों से सजे एशिया कप 2025 का आगाज हो रहा है. जिसमें टीम इंडिया भी हिस्सा लेगी. पिछले दिनों बीसीसीआई ने आगामी टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. साथ ही पांच रिजर्व प्लेयर्स भी जारी किए. श्रेयस अय्यर को लेकर ऐसी उम्मीदें जताई जा रही थीं कि वह इस टीम में शामिल किए जाएंगे. हालांकि ऐसा हुआ नहीं.
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि अय्यर को मौके के लिए इंतजार करना होगा. इसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. क्रिकेट विशेषज्ञों से लेकर कई सारे फैंस का कहना है कि अय्यर एशिया कप में चुने जाने चाहिए थे. एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसको लेकर बात करते हुए कहा कि श्रेयस को भी नहीं बंद दरवाजे के पीछे क्या चल रहा है. साथ ही एबी का यह भी कहना था कि वह उनकी टीम में जरूर होते.
ये भी पढ़ें: Travis Head: क्या खत्म हुआ ट्रेविस हेड का खौफ? पिछली पांच पारियों में कुल मिलाकर बनाए केवल 59 रन
पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी का बयान
साउथ अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बैटर एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर श्रेयस अय्यर के एशिया कप में न चुने जाने को लेकर कहा,
"कौन जाने बंद दरवाजों के पीछे क्या चल रहा है. शायद श्रेयस को भी पता न हो. हो सकता है कि पिछले कुछ सालों में कुछ ऐसी बातें हुई हों जिनकी वजह से वह इस टूर्नामेंट में ज़्यादातर लोगों के पसंदीदा खिलाड़ी नहीं हैं. मुझे नहीं पता कि इसकी वजह क्या है क्योंकि वो मेरी टीम में बिल्कुल होंगे".
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ऐसे हुए आउट, सोशल मीडिया पर जमकर हुई बेइज्जती, सामने आया वीडियो