पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ऐसे हुए आउट, सोशल मीडिया पर जमकर हुई बेइज्जती, सामने आया वीडियो

पाकिस्तान के वनडे टीम के कैप्टन मोहम्मद रिजवान की सोशल मीडिया पर जमकर बेइज्जती हो रही है. वह कैरेबियन प्रीमियर लीग में अजीबोगरीब तरीके से आउट हो गए.

पाकिस्तान के वनडे टीम के कैप्टन मोहम्मद रिजवान की सोशल मीडिया पर जमकर बेइज्जती हो रही है. वह कैरेबियन प्रीमियर लीग में अजीबोगरीब तरीके से आउट हो गए.

author-image
Raj Kiran
New Update
Mohammad Rizwan got out in such a bizarre way netizens trolled on social media platform x

पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ऐसे हुए आउट, सोशल मीडिया पर जमकर हुई बेइज्जती, सामने आया वीडियो Photograph: (X)

कैरेबियन प्रीमियर लीग के तहत बीते 21 अगस्त को बारबाडोस रॉयल्स और सेंट कीट्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच को सेंट कीट्स ने 12 रनों से जीत लिया. बस्सेटेरे में आयोजित इस मुकाबले के दौरान एक वाकये ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.

Advertisment

पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने इस लीग में अपना डेब्यू किया. हालांकि सेंट कीट्स की ओर से खेलते हुए अपने पहले मैच में वह कुछ खास नहीं कर सके. रिजवान कुछ ऐसे आउट हुए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिंचाई होने लगी. फैंस के कुछ रिएक्शन वायरल हो रहे हैं.

डेब्यू मैच में फ्लॉप रहे रिजवान

मोहम्मद रिजवान का सीपीएल डेब्यू कुछ खास नहीं रहा. पाकिस्तान के वनडे कैप्टन महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस दौरान उन्होंने छह गेंदों का सामना किया. बारबाडोस रॉयल्स के स्पिनर जोमेल वारिकन ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. लेफ्ट आर्म स्पिनर ने सामान्य से बेहद धीमी गेंद डाली. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इसपर स्वीप लगाने का प्रयास किया. हालांकि उन्होंने जल्दी बल्ला चला दिया.

बॉल पिच पर गिरकर रिजवान को छकाती हुई उनका ऑफ स्टंप उड़ा ले गई. मोहम्मद रिजवान चारों खाने चित हो गए. उन्हें भी विश्वास नहीं हो रहा था कि ये कैसे हुआ. दूसरी तरफ वारिकन अपने कारनामे पर खुशी से फूले नहीं समा रहे थे.

ये भी पढ़ें: AUS vs SA: पहली स्लिप में जा रही थी गेंद, विकेटकीपर ने कुछ ऐसे छलांग लगाकर पकड़ा शानदार कैच, वायरल हुआ वीडियो

लोगों ने एक्स पर कही ये बात

मोहम्मद रिजवान के विकेट को लेकर 'उमर फारूक' ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, "पाकिस्तानी टैलेंट बोल रहा है". वहीं 'सुमित खत्री' का कहना था, "मोमेंटम ने बोल्ड कर दिया". 'परजादा दुबैर' नाम के एक अन्य यूजर का कहना था,"इसका मतलब है, इसका टी20 करियर समाप्त".

यहां देख सकते हैं रिएक्शन

ये भी पढ़ें: 'जिन्हें पसंद नहीं करते, उसे सपोर्ट भी नहीं करते हैं', श्रेयस को मौका ना देने पर पूर्व क्रिकेटर ने दिया विवादित बयान

PAKISTAN CRICKET TEAM pakistan Mohammad Rizwan Mohammad Rizwan Pakistan Mohammad Rizwan CPL
Advertisment