/newsnation/media/media_files/2025/08/22/josh-inglis-2025-08-22-13-28-00.jpg)
AUS vs SA: पहली स्लिप में जा रही थी गेंद, विकेटकीपर ने कुछ ऐसे छलांग लगाकर पकड़ा शानदार कैच, वायरल हुआ वीडियो Photograph: (X)
AUS vs SA: मकैय में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका तीन मैचों की वनडे सीरीज के तहत दूसरे मुकाबले में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी है. साउथ अफ्रीका टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. पहले खेलने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही.
उन्होंने 23 के स्कोर पर दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए. एडेन मारक्रम शून्य के स्कोर पर चलते बने. वहीं रेयान रिकल्टन 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने उनका एक बेहतरीन कैच लपका.
जोश इंग्लिस ने लपका शानदार कैच
जोश इंग्लिस इस समय काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर ने दूसरे वनडे में एक दर्शनीय कैच पकड़ा. ये वाकया साउथ अफ्रीका की बैटिंग के समय हुआ. छठा ओवर चल रहा था. गेंद जेवियर बार्लेट के हाथों में थी. वहीं क्रीज पर रेयान रिकल्टन मौजूद थे. राइट आर्म पेसर ने रिकल्टन को ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली. जो गिरकर और बाहर जाने लगी.
इसपर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने खड़े-खड़े शॉट लगाने का प्रयास किया. गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेट के पीछे चली गई. बॉल पहली स्लिप की तरफ जा रही थी. जहां नाथन एलिस खड़े थे. हालांकि विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने फुल स्ट्रेच डाइव लगाकर बॉल को अपने दस्तानों में समा लिया. और एक बेहतरीन कैच को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें: 'जिन्हें पसंद नहीं करते, उसे सपोर्ट भी नहीं करते हैं', श्रेयस को मौका ना देने पर पूर्व क्रिकेटर ने दिया विवादित बयान
ऐसा है मुकाबले का लेखा-जोखा
इस मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए. टोनी डे जॉर्जी ने 38 रनों का योगदान दिया. वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे मैथ्यू ब्रीट्जके ने 88 रनों की लाजवाब पारी खेली.
इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स के बल्ले से भी 74 रन निकले. इन पारियों के दम पर मेहमान टीम ने 277 रनों का स्कोर खड़ा किया. कंगारू गेंदबाजी की बात करें तो एडम जैम्पा ने 3 विकेट हासिल किए. ऑस्ट्रेलिया 278 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरेगी.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Alyssa Healy with the PERFECT call in the comms box 😱#AUSvSApic.twitter.com/z1DK6zYHbV
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 22, 2025
ये भी पढ़ें: टी-20 फॉर्मेट वाले एशिया कप में सिर्फ एक भारतीय कप्तान जिता पाया ट्रॉफी, क्या उसका नाम जानते हैं आप?