/newsnation/media/media_files/2025/11/02/rajesh-banik-2025-11-02-17-34-06.jpg)
भारतीय अंडर-19 टीम के पूर्व ऑलराउंडर और त्रिपुरा के जाने-माने क्रिकेटर राजेश बानिक का एक सड़क हादसे में निधन हो गया. यह हादसा पश्चिम त्रिपुरा के आनंदनगर में हुआ. वह सिर्फ 40 वर्ष के थे. हादसे के बाद उन्हें अगरतला के जीबीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनकी अचानक मौत से पूरे त्रिपुरा क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.
Former U19 Cricketer from Tripura Rajesh Banik has passed away due to road accident at anandnagar,west Tripura
— cricmawa (@cricmawa) November 1, 2025
Om Shanti pic.twitter.com/fRb2kAUK0q
हादसे से मचा मातम
राजेश बानिक के परिवार में उनके पिता, मां और भाई हैं. हादसे के बाद त्रिपुरा क्रिकेट संघ ने गहरा दुख जताया है. संघ के सचिव सुब्रत डे ने कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर और राज्य की अंडर-16 टीम के सेलेक्टर को खो दिया. वह न सिर्फ एक बेहतरीन ऑलराउंडर थे, बल्कि युवा खिलाड़ियों को पहचानने की अद्भुत क्षमता भी रखते थे.’
शानदार करियर और रिकॉर्ड
राजेश बानिक ने 2002-03 रणजी ट्रॉफी सीजन में त्रिपुरा के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने 42 फर्स्ट क्लास मैचों में 1469 रन बनाए, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं. लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने 24 मैचों में 378 रन बनाए और एक शतक भी जड़ा. इसके अलावा उन्होंने 18 टी20 मुकाबले खेले, जिनमें 203 रन बनाए. बल्लेबाजी के साथ-साथ वह लेग ब्रेक स्पिनर भी थे और अपने करियर में लिस्ट-ए में 8 व फर्स्ट क्लास में 2 विकेट लिए.
इरफान पठान और रायडू के रहे साथी
राजेश बानिक का जन्म 12 दिसंबर 1984 को अगरतला में हुआ था. उन्होंने साल 2000 में भारतीय अंडर-15 टीम के साथ इंग्लैंड दौरा किया था, जहां इरफान पठान और अंबाती रायडू उनके साथी खिलाड़ी थे. उन्होंने विजय मर्चेंट ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, सीके नायडू ट्रॉफी और एम.ए. चिदंबरम ट्रॉफी जैसे कई टूर्नामेंटों में त्रिपुरा का प्रतिनिधित्व किया.
श्रद्धांजलि और सम्मान
राजेश बानिक को याद करते हुए अगरतला में चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच में त्रिपुरा टीम के खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. त्रिपुरा क्रिकेट संघ के मुख्यालय में भी शोक सभा आयोजित की गई. सचिव सुब्रत डे ने कहा, ‘हम स्तब्ध हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’ बानिक का निधन त्रिपुरा क्रिकेट के लिए एक बड़ी क्षति माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS 3rd T20I: अर्शदीप के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने निकाला ऑस्ट्रेलिया का दम, भारत ने जीता तीसरा टी20
यह भी पढ़ें- IND vs AUS 3rd T20I Live Score: सुंदर और जितेश ने पार कराई जीत की दहलीज, भारत ने 5 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us