/newsnation/media/media_files/2025/11/02/ind-vs-aus-3rd-t20i-2025-11-02-17-14-37.jpg)
IND vs AUS 3rd T20I: अर्शदीप के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने निकाला ऑस्ट्रेलिया का दम, भारत ने जीता तीसरा टी20 Photograph: (BCCI/X)
IND vs AUS 3rd T20I: होबार्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 रोमांच से भरपूर रहा. आखिर में भारतीय टीम विजयी रही. मेहमान टीम ने कंगारुओं को 5 विकेटों से करारी शिकस्त दे दी. इस जीत में अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर ने अहम भूमिका निभाई. जीत की बदौलत इंडियन टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला में 1-1 की बराबरी भी कर ली.
भारत ने जीता तीसरा टी20 मैच
तीसरे टी20 में टॉस भारतीय टीम के पक्ष में रहा. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पहले खेलने आई कंगारू टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए टिम डेविड ने धुआंधार पारी खेली. धाकड़ बैटर ने महज 38 गेंदों पर 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 74 रन ठोके. वहीं मार्कस स्टॉइनिस ने भी 64 रनों का योगदान दिया.
टीम इंडिया की गेंदबाजी पर नजर डालें तो अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. वहीं स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी 2 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियन टीम ने वॉशिंगटन सुंदर की 23 बॉल पर 49 रनों की आतिशी पारी की बदौलत 18.3 ओवर में ही 5 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें: IND-A vs SA-A: ऑस्ट्रेलिया सीरीज में व्यस्त थे सभी, उधर ऋषभ पंत की कप्तानी में इंडिया ए ने साउथ अफ्रीका को हराया
1-1 से सीरीज में बराबरी कर ली
जीत के साथ भारत ने पांच टी20 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. अर्शदीप सिंह को उनकी लाजवाब गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इस मुकाबले के दौरान टीम इंडिया गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में अव्वल साबित हुई. 6 नवंबर को दोनों टीमें श्रृंखला का अगला मुकाबला खेलने उतरेगी. जिसकी मेजबानी गोल्ड कोस्ट करने वाला है.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Game. Set. Done ✅
— BCCI (@BCCI) November 2, 2025
Washington Sundar (49*) and Jitesh Sharma (22*) guide #TeamIndia to a 5-wicket victory in Hobart. 🙌
Scorecard ▶https://t.co/X5xeZ0LEfC#AUSvIND | @Sundarwashi5 | @jiteshsharma_pic.twitter.com/gRXlryFeEE
ये भी पढ़ें: INDW vs SAW: 'दबाव उनपर रहेगा', भारत के खिलाफ फाइनल से पहले साउथ अफ्रीकी कैप्टन ने दिया बड़ा बयान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us