Yuzvendra Chahal: भारत में नहीं मिला मौका, इंग्लैंड में जाकर युजवेंद्र चहल ने मचाया धमाल

Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल काफी सुर्खियों में हैं. उन्होंने इंग्लैंड में चल रही काउंटी चैंपियनशिप में कमाल का प्रदर्शन किया.

Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल काफी सुर्खियों में हैं. उन्होंने इंग्लैंड में चल रही काउंटी चैंपियनशिप में कमाल का प्रदर्शन किया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Yuzvendra chahal shines in county championship for northamptonshire

Yuzvendra Chahal: भारत में नहीं मिला मौका, इंग्लैंड में जाकर युजवेंद्र चहल ने मचाया धमाल Photograph: (X)

Yuzvendra Chahal: 35 वर्षीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इंग्लैंड में चल रही काउंटी चैंपियनशिप में अपनी चमक बिखेरने में सफल रहे हैं. भारतीय खिलाड़ी ने नॉर्थम्पटनशायर की ओर से खेलते हुए डर्बीशायर के विरुद्ध मैच में कातिलाना गेंदबाजी की.

Advertisment

जहां दाएं हाथ के स्पिनर ने एक ही पारी में छह विकेट हासिल किए. इस दौरान चहल की इकोनॉमी महज 3.54 की रही. यूजी ने अपने स्पिन के जाल में फंसाकर एक के बाद एक बल्लेबाजों को ढेर कर दिया.

युजवेंद्र चहल की कातिलाना गेंदबाजी

काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन टू के तहत नॉर्थम्पटनशायर और डर्बीशायर एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी है. बीते 29 जुलाई को मुकाबले की शुरुआत हुई. डर्बीशायर टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई. पहले खेलते हुए यह टीम 377 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. मार्टिन एंडरसन ने 105 रनों की पारी खेली.

नॉर्थम्पटनशायर के लिए युजवेंद्र चहल सबसे सफल रहे. लेग स्पिनर ने 33.2 ओवर में 118 रन देकर 6 विकेट चटकाए. इस दौरान चहल ने पांच मेडन ओवर डाले. इंडियन स्पिनर ने लुइस रीस, हैरी केम, ब्रूक गेस्ट, जैक चैपल व बेन एटचिसन को अपना शिकार बनाया.

ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: इंग्लैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाएंगे वैभव सूर्यवंशी, इस दिन खेलने उतरेगा बिहार का लाल

तीन मैचों में चटका चुके हैं इतने विकेट

युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड में चल रही काउंटी चैंपियनशिप में अब तक तीन मैचों की चार पारियों में कुल 10 विकेट हासिल किए हैं. केंट के खिलाफ पहले मुकाबले में उनके खाते में एक भी विकेट नहीं आया था. वहीं दूसरी पारी में चहल 51 रन देकर 4 विकेट झटकने में कामयाब रहे. मिडिलसेक्स के विरुद्ध राइट आर्म लेग स्पिनर अपना प्रभाव छोड़ने में विफल रहे.

43 ओवरों की गेंदबाजी करने के बावजूद चहल के हाथ एक भी विकेट नहीं लगा. हालांकि उन्हें 175 रन लगे. बता दें कि युजवेंद्र चहल टीम इंडिया में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच 13 अगस्त, 2023 को खेला था. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: Matt Henry: मैट हेनरी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ढाया कहर, 6 विकेट लेकर विपक्षी टीम के हौसले किए पस्त

yuzvendra chahal Yuzvendra Chahal news Yuzvendra Chahal County Yuzvendra Chahal County Cricket
      
Advertisment