Vaibhav Suryavanshi: बिहार के लाल और भारत के भविष्य का सितारा वैभव सूर्यवंशी ने बेहद कम उम्र में क्रिकेट जगत में अपनी अहम छाप छोड़ी. उन्होंने पहले जूनियर लेवल पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. जिसके बाद उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला.
दुनिया की सबसे बड़ी लीग में 14 साल के खिलाड़ी ने 35 गेंदों पर शतक ठोककर तहलका मचा दिया. वैभव यहीं नहीं रुके. उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर जाकर कुछ बेहतरीन पारियां खेलीं. अब उनके पास ऑस्ट्रेलिया में अपना लोहा मनवाने का मौका है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी के फैंस के लिए खुशखबरी है. उनका चहेता ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होंगे. जहां युवा बल्लेबाज इंडिया अंडर-19 का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 और इंडिया अंडर-19 के बीच तीन वनडे व दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
जिसके लिए इंडिया अंडर-19 के स्क्वॉड में वैभव सूर्यवंशी शामिल किए गए हैं. आगामी श्रृंखला में एक बार फिर सबकी निगाहें बिहार के खिलाड़ी पर टिकी होंगी. देखना है ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर वह कैसा प्रदर्शन करते हैं.
ये भी पढ़ें: Matt Henry: मैट हेनरी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ढाया कहर, 6 विकेट लेकर विपक्षी टीम के हौसले किए पस्त
इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया
हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर गई इंडिया अंडर-19 टीम ने पांच वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा लिया. वैभव सूर्यवंशी ने एकदिवसीय श्रृंखला में पांच मैचों की इतनी ही पारियों में 355 रन ठोके. इस दौरान उनका औसत 71 का रहा था. वहीं वैभव ने 174 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की पिटाई की थी.
सूर्यवंशी के बल्ले से एक शतक व एक अर्धशतक आया. चौथे यूथ ओडीआई में लेफ्ट हैंड बैटर ने 143 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जहां वैभव सूर्यवंशी ने महज 52 गेंदों पर सैंकड़ा बनाया. वह यूथ वनडे में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी भी बने. इसके अलावा दो यूथ टेस्ट की 4 पारियों को मिलाकर युवा बल्लेबाज ने 90 रन बनाए. जिसमें 56 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा.
इस दिन खेलने उतरेंगे पहला मुकाबला
21 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 और इंडिया अंडर-19 तीन यूथ वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी. दूसरा मैच 24 सितंबर को व अंतिम मुकाबला 26 सितंबर को खेला जाएगा. तीनों मैच ब्रिस्बेन में खेले जाएंगे. वहीं 30 अक्टूबर को पहला यूथ टेस्ट ब्रिस्बेन में होगा. सीरीज का दूसरा व आखिरी टेस्ट 7 अक्टूबर से मकैय में आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बेन स्टोक्स की जगह कप्तानी करेंगे ओली पोप, जानें कैसा है 27 वर्षीय खिलाड़ी का कैप्टेंसी रिकॉर्ड