Matt Henry: बुलावायो में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच की बात करें तो मेजबान टीम के कप्तान क्रेग इर्विन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि यह फैसला उनके पक्ष में नहीं गया. पहले खेलने आई यह टीम पहली पारी में महज 149 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जिसमें कीवी पेसर मैट हेनरी का सबसे अहम योगदान रहा.
मैट हेनरी ने बरपाया कहर
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी इस समय प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. टी20 ट्राई सीरीज में पहले उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. कीवी टीम को श्रृंखला जिताने में हेनरी ने अहम भूमिका निभाई. वहीं अब जिम्बाब्वे के विरुद्ध पहले टेस्ट में भी 33 वर्षीय पेसर का जलवा देखने को मिल रहा है.
पहली पारी में मैट ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 15.3 ओवर में 39 रन देकर छह विकेट हासिल किए.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बेन स्टोक्स की जगह कप्तानी करेंगे ओली पोप, जानें कैसा है 27 वर्षीय खिलाड़ी का कैप्टेंसी रिकॉर्ड
सस्ते में सिमटी जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे पहले टेस्ट की पारी में कुछ खास नहीं कर सकी. इस टीम की बल्लेबाजी बेहद शर्मनाक रही. यह टीम 60.3 ओवर में 149 के स्कोर पर ढेर हो गई. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान क्रेग इर्विन ने बनाए. लेफ्ट हैंड बैटर ने 116 गेंदों का सामना करके 39 रन ठोके.
उनकी पारी में 6 चौके शामिल थे. वहीं तफादजा सिगा ने भी 30 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड की गेंदबाजी पर नजर डालें तो मैट हेनरी के अलावा नाथन स्मिथ ने तीन विकेट हासिल किए.
न्यूजीलैंड की स्थिति मजबूत
पहले दिन स्टंप्स के समय न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी. कीवी टीम ने पहली पारी में बिना कोई विकेट खोए 92 रन बना लिए थे. ओपनर डेवन कॉनवे 51 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं विल यंग 41 रन बनाकर उनका अच्छा साथ निभा रहे हैं. 26 ओवरों का खेल हो चुका है. जिम्बाब्वे के पहली पारी के स्कोर से कीवी अभी भी 57 रन पीछे है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: सीरीज बराबर करने के लिए भारत ने कर ली है पूरी तैयारी, 4 बदलावों के साथ उतरेगी शुभमन गिल की टीम