'मैं तो तैयार था, लेकिन...', T20 World Cup में नहीं खेलने पर छलका चहल का दर्द

वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाने के सवाल पर चहल ने कहा, 'टीम कॉम्बिनेशन होता है. यह टीम गेम होता है. रविचंद्रन अश्विन और अक्षर (पटेल) भाई थे. सभी अच्छा कर रहे थे.

author-image
Roshni Singh
New Update
YUZI

Yuzvendra Chahal( Photo Credit : File Photo)

Yuzvendra Chahal T20 World Cup 2022: टीम इंडिया (Team India) के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के तो हिस्सा थे, लेकिन वह पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर ही बैठे रहे. युजी को टी20 वर्ल्ड कप के एक भी मुकाबले में खेलने को मिला था. उस वक्त युजवेंद्र चहल के मन में क्या चल रहा है. उन्होंने अब इसका खुलासा किया है. बता दें कि पिछले साल 2021 में युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के हिस्सा नहीं थे.

एक इंटरव्यू में युजवेंद्र चहल से जब टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि टीम कंबीनेशन से चलती है. मैं तो खेलने के लिए पूरी तरह तैयार था, लेकिन सेलेक्शन मेरे हाथ में नहीं होती. उन्होंने कहा कि कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने मुझे तैयार रहने के लिए कहा था और मैं पूरी तरह तैयार था.

वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाने के सवाल पर चहल ने कहा, 'टीम कॉम्बिनेशन होता है. यह टीम गेम होता है. रविचंद्रन अश्विन और अक्षर (पटेल) भाई थे. सभी अच्छा कर रहे थे. बाकी यह मेरे हाथ में नहीं है. कोच और रोहित भाई से क्लियर था. सभी ने मुझे तैयार रहने के लिए कहा था. मैं भी पूरी तरह तैयार था कि कभी भी मैच में मौका मिल सकता है.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: Team India: नहीं थम रही टीम इंडिया में 'इंजरी' का सिलसिला, ऐसे कैसे जीतेगी वर्ल्ड कप?

चहल ने आगे कहा, 'दो टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाया, तो क्या हुआ 2019 में वनडे वर्ल्ड कप खेला था. टीम इंडिया के लिए खेलना ही गर्व की बात होती है. मैं ज्यादा बातों पर ध्यान देता नहीं हूं. अगले साल वनडे वर्ल्ड कप होना है, तो मैं उसकी तैयारी कर रहा हूं.'

जब चहल से पूछा गया कि टीम मैनेजमेंट ने बल्लेबाजी ऑप्शन की बात करते हुए उन्हें मौका नहीं दिया था. इसपर जवाब देते हुए चहल ने कहा, 'बैटिंग में मैं 10-15 मिनट की प्रैक्टिस करता हूं औऱ कोच-कप्तान से भी बात करता हूं. जूनियर लेवल पर मैंने शतक लगाया है. रणजी स्तर पर आकर मैंने सिर्फ गेंदबाजी पर ही ध्यान दिया था.' 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: BCCI ने विदेशी खिलाड़ियों को दिया बड़ा झटका, अब कम हो जाएगा IPL का रोमांच

चहल की पत्नी Yuzvendra Chahal T20 World Cup 2022 yuzvendra chahal Yuzvendra Chahal wife टी20 वर्ल्ड कप Chahal on T20 World Cup Yuzvendra Chahal Wife Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal Team India चहल की पत्नी धनश्री वर्मा टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022
      
Advertisment