Team India: नहीं थम रही टीम इंडिया में 'इंजरी' का सिलसिला, ऐसे कैसे जीतेगी वर्ल्ड कप?

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर लगातार चोटों से जूझ रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भी उनकी हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गए थी.

author-image
Roshni Singh
New Update
team india2

Team India( Photo Credit : File Photo)

Team India Players Injury List: भारत में अगले साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इसके लिए अब सिर्फ 12 महीनों का ही समय बचा है. सभी टीमों अभी से इसकी तैयारियां शुरु कर दी हैं. जबकि टीम इंडिया नए-नए एक्सपेरिमेंट करने में लगी है. भारतीय टीम पहले न्यूजीलैंड दौरे और अब बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज गंवा चुकी है. टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन तो जारी ही है, लेकिन इन सबके बीच खिलाड़ियों का लगातार चोटिल होना भी फैंस की चिंता बढ़ा दी है.

Advertisment

रोहित-दीपक चाहर चोटिल

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके अंगूठे में चोट लग गई थी. हालांकि उन्होंने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी की थी. रोहित अब तीसरे और आखिरी वनडे से बाहर हो चुके हैं. वहीं इस बात की पूरी संभावना है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: PAK vs ENG: पाक के इस बॉलर के सामने बिखरी इंग्लैंड, टेस्ट डेब्यू में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) लगातार चोटों से जूझ रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भी उनकी हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गए थी. इसके बाद वह अपना स्पेल भी पूरा नहीं कर पाए थे. बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले से चाहर भी बाहर हो गए हैं. पिछले चार महीने में चाहर अबतक तीन बार चोटिल हो चुके हैं. 

शमी-बुमराह भी चोटिल

भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी चोटिल हो गए हैं. शमी को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले चोटिल हो गए थे. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लंबे समय से चोट से जूझ रहे हैं. वहीं रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई थी. जडेजा ने अब अपना वर्कआउट शुरु कर दिया है. हालांकि वह अभी भी पूरी तरह फिट नहीं बताते जा रहे हैं. जडेजा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बार हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs BAN 3rd ODI: आखिरी वनडे के लिए टीम इंडिया में बदलाव, इस घातक खिलाड़ी की एंट्री

Ravindra Jadeja Injury Update team india players injury Jasprit Bumrah Injury Update kl rahul test captain rohit injury Deepak Chahar Injury update Rohit Sharma injury kuldeep sen injury update Rohit Sharma Replacement rohit team india players injury list
      
Advertisment