ग्रांट फ्लावर के आरोप के बाद साथी खिलाड़ी के समर्थन में आए इंजमाम, बोले- किसी को चाकू नहीं दिखा सकते यूनिस

ग्रांट 2014 से 2019 तक पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी कोच रहे थे. उन्होंने कहा था कि एक बार जब उन्होंने यूनिस को बल्लेबाजी को लेकर कुछ सलाह दी थी तो यूनिस ने उनके गले पर चाकू रख दिया था.

ग्रांट 2014 से 2019 तक पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी कोच रहे थे. उन्होंने कहा था कि एक बार जब उन्होंने यूनिस को बल्लेबाजी को लेकर कुछ सलाह दी थी तो यूनिस ने उनके गले पर चाकू रख दिया था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
inzamam ul haq

इंजमाम उल हक( Photo Credit : न्यूज नेशन)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने अपने पूर्व साथी यूनिस खान का समर्थन किया है और कहा है कि वह कभी किसी पर चाकू नहीं उठा सकते. जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज और पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी कोच रहे ग्रांट फ्लावर ने हाल ही में कहा था कि यूनिस ने एक बार सलाह देने पर उनके गले पर चाकू रख दिया था. इंजमाम ने डॉन न्यूज से कहा, "ग्रांट जो कह रहे हैं मैं इस बात पर विश्वास नहीं कर सकता. मैंने यूनिस के साथ लंबे अरसे तक खेला हूं और उन्हें अच्छे से जानता हूं. यूनिस वो इंसान हैं जो कभी किसी को चाकू नहीं दिखा सकते."

Advertisment

ये भी पढ़ें- CPL में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर होंगे प्रवीण ताम्बे, शाहरुख खान की टीम TKR में हुए शामिल

उन्होंने कहा, "मैं इस बात से हैरान हूं कि ग्रांट इस बात को अब क्यूं बोल रहे हैं. मुझे लगता है कि कई बार कुछ लोग सिर्फ मीडिया में रहना चाहते हैं. तीन साल बाद इस तरह की बातों का कोई मूल्य नहीं है. मैं जब मुख्य चयनकर्ता था तब मैंने ऐसे किसी मामले के बारे में नहीं सुना. मेरे लिए इस बयान का कोई महत्व नहीं है." ग्रांट ने कुछ दिन पहले अपने भाई एंडी और होस्ट नीव मैनथोर्प के साथ 'फॉलोइंग ऑन क्रिकेट' पोडकास्ट पर यह बता कही थी.

ये भी पढ़ें- पूर्व पीसीबी प्रमुख खालिद महमूद ने की पाकिस्तान क्रिकेट टीम से 'ब्लैक लाइव्स मैटर' लोगो लगाने की अपील

ग्रांट 2014 से 2019 तक पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी कोच रहे थे. उन्होंने कहा था कि एक बार जब उन्होंने यूनिस को बल्लेबाजी को लेकर कुछ सलाह दी थी तो यूनिस ने उनके गले पर चाकू रख दिया था तभी मुख्य कोच मिकी आर्थर के दखल के बाद मामला रुका था.

Source : IANS

Sports News Grant Flower PAKISTAN CRICKET TEAM younis khan Cricket News Inzamam Ul Haq
Advertisment