पूर्व पीसीबी प्रमुख खालिद महमूद ने की पाकिस्तान क्रिकेट टीम से 'ब्लैक लाइव्स मैटर' लोगो लगाने की अपील

इंग्लैंड की टीम आठ जुलाई से वेस्टइंडीज के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसमें दोनों टीम के खिलाड़ी 'ब्लैक लाइव्स मैटर' लोगो के साथ मैदान पर उतरेंगे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
pakistan

पाकिस्तान क्रिकेट टीम( Photo Credit : न्यूज नेशन)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व प्रमुख खालिद महमूद ने अगस्त में इंग्लैंड के साथ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान पाकिस्तान टीम से 'ब्लैक लाइव्स मैटर' लोगो लगाने का अनुरोध किया है. इंग्लैंड की टीम आठ जुलाई से वेस्टइंडीज के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसमें दोनों टीम के खिलाड़ी 'ब्लैक लाइव्स मैटर' लोगो के साथ मैदान पर उतरेंगे.

Advertisment

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट पर लगी ऐतिहासिक रोक, करीब 4 महीने बाद 8 जुलाई को शुरू होगा मैच

डॉन ने महमूद के हवाले से कहा, " इस कदम (ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट) के लिए मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट प्रशासन को सलाम करना चाहूंगा और इंग्लैंड को भी, जो इस अभियान से जुड़ रहा है. इसलिए मैं पीसीबी को भी सलाह दूंगा कि वे भी ऐसी ही घोषणा करें."

ये भी पढ़ें- ले डूबा कोरोना, यूरोप के फुटबॉल क्लबों को करीब 3.37 खरब रुपये का नुकसान होने की आशंका

उन्होंने कहा, " हमारे इस्लाम में 1400 साल पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि सभी इंसान बराबर हैं और जाति, रंग या धन के आधार पर किसी का कोई वर्चस्व नहीं है. इस वजह से हमें ऐसी सभी गतिविधियों में सबसे आगे रहना चाहिए."

Source : IANS

Cricket News Khalid Mahmood PCB Pakistan Cricket Board england vs pakistan England vs Pakistan Test Series ENG Vs PAK
      
Advertisment