वनडे में किसने जड़े हैं सबसे कम उम्र में शतक? 29 साल से कोई नहीं तोड़ पाया पाकिस्तान के इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम नहीं है. हालांकि तेंदुलकर ने सिर्फ 16 साल की उम्र में डेब्यू किया. ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम है.

वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम नहीं है. हालांकि तेंदुलकर ने सिर्फ 16 साल की उम्र में डेब्यू किया. ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Shahid Afridi

Shahid Afridi Photograph: (Social Media)

Youngest Player To Score Century In ODI: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिनतेंदुलकर ने साल 1989 में महज 16 साल की उम्र में ही वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर लिया था. वहीं वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक भी 16 साल के उम्र में बना है, लेकिन ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम नहीं बल्कि पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडरशाहिदअफरीदी के नाम है. अफरीदी ने 16 साल की उम्र में वनडे में शतक जड़ इतिहास रच दिया था.

शाहिद अफरीदी का ये रिकॉर्ड 29 साल से कोई नहीं तोड़ पाया

Advertisment

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने साल 1996 में वनडे क्रिकेट में सिर्फ 16 साल की उम्र में शतक जड़ कीर्तिमान रचा था. उन्होंने वनडे में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. तब से अफरीदी का ये रिकॉर्ड अटूट है. पिछले 29 साल से दुनिया का कोई बल्लेबाज उनका ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ नहीं पाया है. अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ क्वाड्रैंगुलर टूर्नामेंट के एक मैच में सिर्फ 16 साल और 217 दिन की उम्र में शतक जड़ा था. 

शाहिद अफ्रीका ने जड़ दिया था उस वक्त का सबसे तेज वनडे शतक

श्रीलंका के खिलाफ इस वनडे मैच में पाकिस्तान के लिए शाहिद अफरीदी नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए थे. उन्होंने आते ही श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई करना शुरू कर दिया. फिर शाहिद अफरीदी ने सिर्फ 37 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो उस समय वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक था. अफरीदी ने सिर्फ 40 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और 4 चौके लगाए थे. उनकी इस पारी की बदौलत पाकिस्तान ने श्रीलंका को 82 रनों से हराया था. अफरीदी को इस शानगदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था.

यह भी पढ़ें:  पकिस्तान के 2 बड़े खिलाड़ियों को Asia Cup 2025 में नहीं मिलेगी जगह, PCB काटेगा पत्ता

यह भी पढ़ें:  ICC ODI Ranking में रोहित शर्मा और विराट कोहली का अभी भी है दबदबा, जानें किस नंबर पर है कौन

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025: ये हैं एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज, नंबर-2 पर है भारतीय दिग्गज

sports news in hindi cricket news in hindi Sachin tendulkar Shahid Afridi शाहिद अफरीदी
Advertisment