/newsnation/media/media_files/2025/09/05/yograj-singh-on-ms-dhoni-2025-09-05-15-26-38.jpg)
Yograj Singh On MS Dhoni Photograph: (social media)
Yograj Singh On MS Dhoni: हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें इरफान एमएस धोनी पर विवादित टिप्पणी करते दिखे. अब उनके उस विवादित बयान पर योगराज सिंह का स्टेटमेंट सामने आ गया है, जिसमें वह उन्हें सपोर्ट करते दिख रहे हैं और तो और योगराज सिंह धोनी के खिलाफ ज्यूरी बिठाने तक की बात कह रहे हैं.
'उनके खिलाफ ज्यूरी बिठानी चाहिए'
योगराज सिंह ने इरफान पठान के उस बयान को सपोर्ट किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि धोनी उन्हें खिलाते थे, जो उनके लिए रूम में हुक्का बनाया करते थे.
योगराज सिंह ने कहा, 'सिर्फ इरफान पठान की नहीं है. आप देखें कि गौतम गंभीर ने भी इसके बारे में बात की, वीरेंद्र सहवाग ने भी बात की. हरभजन सिंह ने भी बताया था कि उन्हें किस तरह से मक्खी की तरह टीम से निकाल दिया गया था. आपको उनके खिलाफ ज्यूरी बिठानी चाहिए और पूछनना चाहिए कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. धोनी इस बात का जवाब नहीं देना चाहते. जो जवाब नहीं देना चाहता वो गलती पर होता है.'
'जो गलत है वो गलत है'
योगराज सिंह ने आगे न केवल एमएस धोनी बल्कि बिशन सिंह बेदी और कपिल देव पर भी उंगली उठाई. उन्होंने कहा, 'मैं बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, धोनी के बारे में बात करता हूं. मैं उन लोगों के बारे में बात कर सकता हूं जिनके साथ मैं रहा हूं. इन्होंने लोगों के साथ काफी बुरा व्यवहार किया है. जो गलत है वो गलत है. 2 गलत-गलत मिलकर सही नहीं बना सकते. मैं ये बात खुलेआम कह सकता हूं कि हमारे क्रिकेटर और टीमों को कप्तानों ने बर्बाद किया है.'
इरफान पठान ने क्या कहा?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसपर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस क्लिप में आप इरफान ने कहा कि, 'मुझे किसी के कमरे में हुक्का रखने या इस बारे में बात करने की आदत नहीं है और ये सब जानते हैं. कभी-कभी अगर आप इसके बारे में बात नहीं करते हैं, तो बेहतर है. एक क्रिकेटर का काम मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना होता है और मैं इसी पर ध्यान केंद्रित करता था.'
Ms dhoni used to select those players who set hukka for him, i denied and i got dropped - Irfan Pathan pic.twitter.com/tlbFPvYZNU
— Popa 🇮🇳 (@rafalekohli) September 1, 2025
ये भी पढ़ें:यूपी टी-20 लीग में रिंकू सिंह ने की कमाल की बल्लेबाजी, 26 छक्के 24 चौकों सहित बना दिए इतने रन
ये भी पढ़ें: टेम्बा बावुमा ने साउथ अफ्रीका के इतिहास में जोड़ा एक और सुनहरा अध्याय, 27 साल बाद हुआ है ऐसा