/newsnation/media/media_files/2025/08/17/yograj-singh-on-rohit-sharma-says-he-can-play-odi-at-age-of-45-2025-08-17-18-52-40.jpg)
Yograj Singh On Rohit Sharma says he can play odi at age of 45 Photograph: (social media)
Rohit Sharma Can Play at Age Of 45: 38 वर्षीय रोहित शर्मा टी-20 और टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. वह सिर्फ वनडे इंटरनेशनल में एक्टिव हैं. मगर, पिछले कुछ वक्त से रोहित के वनडे फ्यूचर पर भी सवाल उठ रहे हैं. रिपोर्ट्स के हवाले से खबरें आ रही हैं कि वह वनडे को भी अलविदा कह सकते हैं. मगर, इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने रोहित के वनडे फ्यूचर पर एक बड़ा बयान दिया है और दावा किया है कि रोहित 45 साल की उम्र तक वनडे क्रिकेट खेल सकता है.
'रोहित शर्मा 45 साल तक खेल सकते हैं वनडे'
टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुके रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट कब तक खेलेंगे, इसपर फिलहाल कोई आधिकारिक अपडेट नहीं है. मगर, रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज उनकी आखिरी इंटरनेशनल सीरीज हो सकती है. मगर, इस बीच योगराज सिंह के बयान ने मानो रोहित के फैंस को खुश कर दिया है. उनका दावा है कि हिटमैन 45 साल की उम्र तक वनडे खेल सकते हैं.
एक मीडिया इंटरव्यू में योगराज सिंह ने कहा, 'रोहित शर्मा के बारे में बहुत से लोग बकवास करते रहता हैं, मैंने कहा था कि रोहित मेरे हिसाब से सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं. जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, एक तरफ उनकी बल्लेबाजी और दूसरी तरफ बाकी टीम की बल्लेबाजी. यही उनकी क्लास है.'
इंटरव्यू में आगे उन्होंने कहा, 'आप कह सकते हैं, 'रोहित, आपकी हमें 5 साल और ज़रूरत है यार', तो कृपया अपने देश के लिए और अधिक करो, अपनी फिटनेस और हर चीज पर काम करो. उस पर चार आदमी लगाओ, उसे हर सुबह 10 किलोमीटर दौड़ाओ. अगर वह चाहे तो 45 साल की उम्र तक खेलने का क्लास रखता है.'
उन्होंने आगे कहा, 'मेरा मानना है कि आपको घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. जितना अधिक आप घरेलू क्रिकेट खेलेंगे, उतने ही अधिक फिट रहेंगे. फाइनल में मैन ऑफ द मैच किसे मिला? रोहित शर्मा. इसलिए आपको सिर्फ उन्हीं चीजों के बारे में बात करनी चाहिए जिनके बारे में आप जानते हैं. अगर आप उनके खेल और फिटनेस के बारे में बात करना चाहते हैं, तो ऐसा तभी करें जब आप किसी स्तर पर खेल चुके हों. क्या आपको इस तरह की बातें करने में शर्म आती है?'
ये भी पढ़ें:Pakistan Squad: एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, बाबर और रिजवान को किया बाहर
ये भी पढ़ें:सलमान अली आगा VS बाबर आजम, कप्तानी में किसका रिकॉर्ड बेहतर? आंकड़े बताएंगे PCB का फैसला सही या गलत