Year Ender 2025: इस साल इन 10 भारतीय खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, कई सालों तक फैंस के दिलों पर किए राज

Year Ender 2025: साल 2025 क्रिकेट फैंस के लिए एक तरह जहां खुशी वाला रहा है, तो वहीं दूसरी तरह कई भारतीय खिलाड़ियों की रिटायरमेंट से फैंस दुखी भी हुए.

Year Ender 2025: साल 2025 क्रिकेट फैंस के लिए एक तरह जहां खुशी वाला रहा है, तो वहीं दूसरी तरह कई भारतीय खिलाड़ियों की रिटायरमेंट से फैंस दुखी भी हुए.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma Virat Kohli

Rohit Sharma, Virat Kohli

Year Ender 2025: साल 2025 का बस कुछ ही दिन में अंत होने वाला है. यह साल क्रिकेट के लिहाज से काफी खास रहा है. एक तरह जहां नए खिलाड़ी उभरते नजर आएं, तो वहीं दूसरी तरह कई दिग्गज खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया, जिन्होंने कई सालों तक रिकॉर्ड बुक और फैंस के दिलों पर राज किया है. चलिए जानते हैं कि साल 2025 में किन-किन दिग्गज खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है. 

Advertisment

विराट कोहली

विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था. इसके बाद कोहली ने इस साल मई में अचानक टेस्ट से संन्यास लेकर कभी को हैरान कर दिया. कोहली अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. 

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था. इसके बाद रोहित ने मई में ही अचानक टेस्ट से भी रिटायरमेंट ले ली थी. हिटमैन भी अब सिर्फ वनडे खेलते दिखाई देते हैं. 

यह भी पढ़ें:  मिचेल स्टॉर्क के पास WTC में इतिहास रचने का मौका, ऐसा करते ही बन जाएंगे नंबर-1 गेंदबाज

चेतेश्वर पुजारा

टेस्ट क्रिकेट में लंबे वक्त तक भारत के दीवार रहे चेतेश्वर पुराजा ने भी इसी साल अगस्त 2025 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले ली थी. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई मौके पर टीम इंडिया को मुश्किल घड़ी से निकाला है. विदेशी सरजमीं पर पुजारा टीम इंडिया के लिए दीवार बनकर खड़े रहते थे. इसके अलावा इस साल भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, लेग स्पिनर अमित मिश्रा जैसे कई और खिलाड़ियों ने संन्याल लिया है.

साल 2025 में संन्यास लेने वाले भारतीय खिलाड़ी

विराट कोहली

रोहित शर्मा

शिखर धवन

अमित मिश्रा

चेतेश्वर पुजारा

ऋद्धिमान साहा

पीयूष चावला

मोहित शर्मा

वरुण एरोन

ईशांत शर्मा

यह भी पढ़ें:  रोहित शर्मा ने लिस्ट ए क्रिकेट में की डेविड वॉर्नर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, अगले मैच में निकल सकते हैं आगे

Virat Kohli Rohit Sharma Year Ender 2025
Advertisment