/newsnation/media/media_files/2025/12/24/rohit-sharma-2025-12-24-21-47-04.jpg)
Rohit Sharma
Rohit Sharma: भारतीय पूर्व कप्तान रोहित शर्मा 7 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं. 24 दिसंबर को टूर्नामेंट के पहले ही मैच में रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया. रोहित ने इस मैच में 155 रनों की तूफानी पारी खेली. इसी के साथ रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर की एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
रोहित शर्मा की डेविड वॉर्नर की बराबरी
रोहित शर्मा लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. रोहित ने टी20 और वनडे क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए सिक्कम के खिलाफ मैच में सिर्फ 94 गेंदों पर 155 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान उन्होंने कुल 18 चौके और 9 छक्के लगाए. इसी के साथ रोहित शर्मा अब लिस्ट ए क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा बार 150 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने के मामले में डेविड वॉर्नर की बराबरी कर ली है.
रोहित ने लिस्ट ए क्रिकेट का 37वां शतक लगाया
रोहित शर्मा का लिस्ट ए क्रिकेट में उनका ये 9वीं बार 150 या उससे ज्यादा रनों की पारी थी. वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में रोहित शर्मा का ये 37वां शतक है. रोहित लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में छठें नंबर पर हैं. रोहित से आगे सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के अलावा ग्राहम गूच, ग्राहम हिक और कुमार संगकारा हैं.
Hundred for Rohit Sharma in Jaipur!
— Sportstar (@sportstarweb) December 24, 2025
Rohit, playing a Vijay Hazare Match after 7 years, scores a fantastic century as Mumbai chases 237 against Sikkim.
It is Rohit's 37th List A hundred (33 have come in ODIs).
Live updates: https://t.co/K3tWpEKtEe
📸 - @rvmoorthyhindupic.twitter.com/BCpWdznwIC
विजय हजारे ट्रॉफी में शतक लगाने वाले बने दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
रोहित शर्मा अपने इस शतक के साथ विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में पहले नंबर पर अनुस्तूप मजूमदार हैं, जिन्होंने 39 साल की उम्र में विजय हजारे ट्रॉफी में शतक लगाया था. जबकि रोहित ने 38 साल की उम्र में शतक लगाया है.
यह भी पढ़ें: CSK के 14.20 करोड़ के खिलाड़ी ने लिस्ट-A डेब्यू मैच में मचाया धमाल, 3 प्लेयर्स को अपना शिकार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us