/newsnation/media/media_files/2025/12/24/mitchell-starc-2025-12-24-21-52-44.jpg)
Mitchell Starc
Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एशेज सीरीज 2025-26 की शुरुआती 3 मैच जीतकर 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर लिया है. अब दोनों टीमों के बीच चौथा यानी बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क एक बड़ा कारनामा कर सकते हैं.
मिचेल स्टार्क के पास नंबर-1 बनने का मौका
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबदबा रहा है. पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और नाथन लायन WTC के इतिहास में 200 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. अब बॉक्सिंग-डे टेस्ट में मिचेल स्टार्क की नजर WTC में नंबर-1 गेंदबाज बनने पर होगी. स्टार्क WTC में अब तक कुल 213 विकेट ले चुके हैं और सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं.
वहीं पैट कमिंस टॉप पर मौजूद हैं. कमिंस ने 221 विकेट लिए हैं. जबकि स्पिनर नाथन लायन 224 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. कमिंस और लायन दोनों ही बॉक्सिंग-डे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में स्टार्क के पास इन दोनों को पीछे छोड़ने का मौका है.
यह भी पढ़ें: CSK के 14.20 करोड़ के खिलाड़ी ने लिस्ट-A डेब्यू मैच में मचाया धमाल, 3 प्लेयर्स को अपना शिकार
मिचेल स्टार्क ले चुके हैं 22 विकेट
एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने कमाल का प्रदर्शन किया है. शुरुआती 2 मैच पैट कमिंस नहीं खेले थे. ऐसे में मिचेल स्टार्क ने अकेले ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी डिपार्टमेंट को लीड किया था. मिचेल स्टार्क ने इस सीरीज के अब तक 3 टेस्ट मैचों में कुल 95.5 ओवर गेंदबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 17.05 के औसत से कुल 22 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 2 बार एक पारी में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया. ऐसे में स्टार्क के लिए कमिंस को पीछे छोड़ नंबर-1 बनना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने लिस्ट ए क्रिकेट में की डेविड वॉर्नर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, अगले मैच में निकल सकते हैं आगे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us