/newsnation/media/media_files/2025/12/25/year-ender-2025-five-major-controversies-and-incidents-which-shocked-cricket-world-2025-12-25-09-57-14.jpg)
Year Ender 2025: ये हैं साल 2025 के 5 सबसे बड़े विवाद, एक हादसे में गई 11 लोगों की जान
Year Ender 2025: क्रिकेट दुनिया के लिए साल 2025 बेहद यादगार और रहा है, इस साल भारत की पुरुष टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 52 साल के इंतजार के बाद वर्ल्ड कप अपने नाम किया. साथ ही विराट कोहली के हाथ 18 साल बाद पहली बार आईपीएल ट्रॉफी आई. इन अच्छी यादों के बीच कुछ ऐसे पल भी रहे जिसने फैंस को चौंका कर रख दिया. आइए ऐसे ही 5 मामलों पर नजर डालते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर विवाद
इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर विवाद हुआ. पाकिस्तान आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट का मेजबान था और वह पूरा टूर्नामेंट अपने देश में करवाना चाहता था. लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड को यह मंजूर नहीं था, तकरीबन 1 महीने तक दोनों बोर्ड के बीच खींचतान चली. अंत में हाइब्रिड मॉडल पर सहमति बनी, जिसके तहत आधे मैच दुबई में हुए.
RCB के जश्न में गई 11 लोगों की जान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल 2025 का खिताब जीतकर 18 साल का इंतजार खत्म किया. हालांकि उनकी खुशी के रंग में भंग पड़ गया. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न के दौरान भीड़ ज्यादा होने के कारण 11 लोगों की जान चली गई. इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिला. जो साल 2025 के लिए धब्बा बनकर रह गया है.
यह भी पढ़ें - मिचेल स्टॉर्क के पास WTC में इतिहास रचने का मौका, ऐसा करते ही बन जाएंगे नंबर-1 गेंदबाज
एशिया कप में भारत-पाक विवाद
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की राइवलरी ने एक नया मोड़ ले लिया. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाक टीम के कप्तान सलमान आगा से टॉस के वक्त हाथ नहीं मिलाया. इसके बाद मुकाबले के बाद भी दोनों टीमों के बीच हैंडशेक नहीं हुआ. ये सिलसिला सभी 3 मैचों में चला, इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ते हुए नजर आए.
ट्रॉफी लेकर भागे मोहसिन
अगला विवाद भी एशिया कप 2025 से ही जुड़ा हुआ है. टीम इंडिया के ट्रॉफी जीतने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ट्रॉफी अपने साथ लेकर चले गए थे. क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों ने उनके हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. अभी भी एशिया कप बीसीसीआई के पास नहीं पहुंचा है।
जडेजा और सुंदर ने स्टोक्स से नहीं मिलाया हाथ
भारतीय टीम साल 2025 में इंग्लैंड दौरे पर गई थी. दोनों टीमों के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. चौथे टेस्ट के दौरान रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के हाथों से जीत छीन मुकाबला ड्रॉ करवाया था. इससे पहले एक ऐसा लम्हा आया जब बेन स्टोक्स दोनों खिलाड़ियों से हैंडशेक करना चाहते थे ताकि मुकाबला खत्म हो सके, लेकिन अपना शतक पूरा करने के लिए जडेजा और सुंदर ने उनसे हाथ नहीं मिलाया.
यह भी पढ़ें - RCB के खिलाड़ी पर उम्र में हेर-फेर का आरोप, BCCI एंटी करप्शन यूनिट को मिली जानकारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us