RUN-OUT विवाद पर यशस्वी जायसवाल ने तोड़ी चुप्पी, शुभमन गिल का नाम तक नहीं लिया

भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी दिल्ली टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. दिन ढलने के बाद जियो हॉटस्टार की कॉमेंट्री टीम से बात करते हुए यशस्वी से रन-आउट मामले को लेकर सवाल किया गया.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी दिल्ली टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. दिन ढलने के बाद जियो हॉटस्टार की कॉमेंट्री टीम से बात करते हुए यशस्वी से रन-आउट मामले को लेकर सवाल किया गया.

author-image
Mohit Kumar
New Update
RUN-OUT विवाद पर यशस्वी जायसवाल ने तोड़ी चुप्पी, शुभमन गिल का नाम तक नहीं लिया

RUN-OUT विवाद पर यशस्वी जायसवाल ने तोड़ी चुप्पी, शुभमन गिल का नाम तक नहीं लिया Photograph: (Source - Google/Internet)

Yashasvi Jaiswal on Run Out: दिल्ली टेस्ट में यशस्वी जायसवाल का रन-आउट होना मौजूदा समय में क्रिकेट जगत में सबसे चर्चित मुद्दा बन गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में शुभमन गिल के साथ तालमेल में गड़बड़ी के चलते बाएं हाथ के बल्लेबाज को अपने तीसरे दोहरे शतक से महरूम रहना पड़ा.

Advertisment

जिसके बाद सोशल मीडिया और क्रिकेट विश्लेषक दो फाड़ हो गए. एक पक्ष ने शुभमन गिल को गुनहगार माना तो किसी ने कहा कि यशस्वी अपनी गलती से आउट हुए. अब इस मुद्दे पर खुद जायसवाल ने चुप्पी तोड़ी है. 

यशस्वी जायसवाल ने तोड़ी चुप्पी 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी दिल्ली टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. दिन ढलने के बाद जियो हॉटस्टार की कॉमेंट्री टीम से बात करते हुए यशस्वी से रन-आउट मामले को लेकर सवाल किया गया. जिस पर उन्होंने किसी को भी दोषी नहीं ठहराया. जायसवाल ने साफ तौर पर कहा कि खेल में ऐसा होता रहता है. उन्होंने कहा,

"रन आउट खेल का हिस्सा हैं, ऐसा होता रहता है. दिन की शुरुआत में टीम के गोल और व्यक्तिगत गोल के बारे में जानना हमेशा ज़रूरी होता है। मैं कल जल्दी लय में आने की कोशिश कर रहा था. मैं एक घंटे तक बल्लेबाज़ी करने की सोच रहा था ताकि बाद में रन बनाना आसान हो. विकेट अभी भी अच्छा है, हम अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे हैं". 

कैसे आउट हुए यशस्वी जायसवाल 

टीम इंडिया की पारी का 92वां ओवर चल रहा था, जेडन सील्स गेंदबाजी कर रहे थे और यशस्वी जायसवाल स्ट्राइक पर थे. पहली गेंद पर ही  उन्होंने मिड ऑफ की दिशा में शॉट खेला. गेंद तेज गति से उस पोजीशन पर खड़े तेजनारायण चंद्रपॉल के हाथों में चली गई.

इसी दौरान यशस्वी जल्दबाजी में आधी पिच पर आ चुके थे दूसरी ओर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े शुभमन गिल उन्हें रन लेने से मना कर रहे थे. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. यशस्वी जितनी देर में क्रीज पर आए चंद्रपॉल ने कीपर के हाथों में थ्रो कर दिया और उन्होंने विकेट उड़ा दी. 

यशस्वी-शुभमन की जोड़ी ने उड़ाई धज्जियां 

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर रिमांड ली है. जायसवाल ने 258 गेंदों का सामना कर 175 रन बनाए जिसमें 22 चौके शामिल थे. तो वहीं गिल ने नाबाद 129 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. टीम इंडिया ने 518 के स्कोर पर पारी घोषित की, दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 140 रन बनाए और उनके 4 विकेट गिर चुके हैं. 

यह भी पढ़ें - यशस्वी जायसवाल के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, द्रविड़-मांजरेकर की लिस्ट में हुए शामिल

यह भी पढ़ें - INW vs AUSW: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा अहम मुकाबला, यहां जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे LIVE

यह भी पढ़ें - "I LOVE YOU", शुभमन गिल पर दिल्ली में दिल हार बैठीं ये खूबसूरत हसीना, भरे स्टेडियम में किया प्रपोज

cricket news hindi today Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi shubman gill news Shubman Gill yashasvi jaiswal run out Yashasvi Jaiswal century Yashasvi Jaiswal
Advertisment