/newsnation/media/media_files/2025/09/07/yashasvi-jaiswal-score-64-runs-in-70-balls-in-duleep-trophy-2025-09-07-13-20-43.jpg)
yashasvi jaiswal score 64 runs in 70 balls in duleep trophy Photograph: (social media)
Yashasvi Jaiswal Score Fifty in Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस दौरान वेस्ट जोन की ओर से खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने सेंट्रल जोन के खिलाफ दूसरी पारी में अर्धशतकीय पारी खेली है. जबकि पिछली पारी में यशस्वी कुछ खास रन नहीं बना पाए थे, लेकिन अब दूसरी पारी में उन्होंने फिफ्टी बना ली है.
यशस्वी जायसवाल ने लगाई फिफ्टी
दलीप ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मैच वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेला जा रहा है, जिसमें पहली पारी में फ्लॉप होने वाले यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में फिफ्टी जड़ दी है. यशस्वी ने अपनी पारी में 70 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 64 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 6 बाउंड्री निकलीं, जिसमें 3 छक्के और 3 चौके शामिल रहे. उनका स्ट्राइक रेट 91.43 का रहा.
पहली पारी में सस्ते में आउट हो गए थे यशस्वी
सेंट्रल जोन के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल कुछ खास रन नहीं बना पाए थे. 1 चौके की मदद से उन्होंने 3 गेंद पर 4 रन बना पाए थे, तभी खलील अहमद ने उन्हें LBW कर पवेलियन का रास्ता दिखाया था. आपको बता दें, यशस्वी को एशिया कप स्क्वाड में नहीं चुना गया है, लेकिन उन्हें स्टैंडबाई प्लेयर के तौर पर चुना गया है, यानि जरूरत पड़ने पर उन्हें यूएई बुलाया जा सकता है.
कांटे की टक्कर का चल रहा है मैच
मुकाबले में वेस्ट जोन की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, शार्दुल ठाकुर की कप्तानी वाली टीम 438 रन पर ऑलआउट हुई थी. सेंट्रल जोन की टीम ने पहली पारी में 600 रन बना दिए. अब दूसरी पारी में बैटिंग करने आई वेस्ट जोन की टीम 4 विकेट के नुकसान पर (खबर लिखे जाने तक) 132 रन बनाए हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि ये मुकाबला ड्रॉ की ओर आगे बढ़ रहा है, क्योंकि चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है और अभी वेस्ट जोन की टीम की दूसरी पारी खेल रही है.
ये भी पढ़ें: आज खेला जाएगा पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच फाइनल मैच, भारत में यहां देख सकते हैं लाइव
ये भी पढ़ें: गेंदबाज ने डाला ऐसा खतरनाक बाउंसर, बल्लेबाज के सिर पर लगी गेंद, टूट गया हेलमेट, वीडियो हुआ वायरल