Yashasvi Jaiswal: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक लगाया था. अब दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम को उनसे बड़ी उम्मीदें होंगी. बर्मिंघम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल एक बड़े रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर सकते हैं.
यशस्वी जायसवाल के पास इन 4 बल्लेबाजों को पीछे छोड़ने का मौका
यशस्वी जायसवाल ने अब तक टेस्ट में कुल 40 छक्के लगाए हैं. अगर इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में वो 2 छक्के लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में एक साथ 4 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ देंगे. ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ, बांग्लादेश के तमीम इकबाल, वेस्टइंडीज के डैरेन ब्रावो और न्यूजीलैंड के कोलिन डी ग्रैंडहोम इन चारों बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 41-41 छक्के लगाए हैं. जायसवाल ने जिस तरह से लीड्स टेस्ट मैच खेला था उम्मीद है कि वो उसी अंदाज में खेलते हैं तो 2 छक्के जड़ ही देंगे. हालांकि पहले टेस्ट में उन्होंने एक ही छक्का जड़ा था.
टेस्ट क्रिकेट में लगा चुके 5 शतक
यशस्वी जायसवाल ने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उसके बाद जायसवाल ने बतौर ओपनर टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है. वो अब तक 20 टेस्ट मैचों में कुल 1903 रन बना चुके हैं. खास बात यह है कि वो 5 शतक और 10 अर्धशतक जड़ चुके हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ जायसवाल का है दमदार रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल का इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ 6 टेस्ट मैचों की 11 पारियों में कुल 817 रन बनाए हैं. जिसमें 2 दोहरे शतक भी शामिल है. हालांकि ये दोनों दोहरे शतक भारत में आए थे. अब भारतीय फैंस उम्मीद करेंगे की यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करें और सीरीज में जीताने में योगदान दें.
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड जाते ही क्रिकेटर बन गए बाबा बागेश्वर! धोती-कुर्ते में की शानदार बॉलिंग-बैटिंग, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें: Team India Playing 11 2nd Test: दूसरे टेस्ट में पूरी तरह बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11? इन प्लेयर्स की एंट्री तय
यह भी पढ़ें: इतने गंभीर क्यों रहते हैं गौतम? कपिल शर्मा के सामने खुद उठाया राज से पर्दा