/newsnation/media/media_files/2025/06/29/indian-spiritual-leader-baba-bageshwar-playing-cricket-in-new-zealand-video-viral-2025-06-29-19-40-32.jpg)
Indian Spiritual Leader Baba Bageshwar Playing Cricket In New Zealand video viral Photograph: (Social Media)
Baba Bageshwar Playing Cricket In New Zealand: क्रिकेट का खेल ऐसा है, जो हर किसी के दिल में बसता है. बच्चा हो या बुजुर्ग मौका मिलते ही इस खेल में हाथ आजमाने लगता है. अब सोशल मीडिया पर बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं और आप देख सकते हैं कि बाबा बागेश्वर ना केवल शानदार बॉलिंग कर रहे हैं बल्कि वो बेहतरीन बैटिंग भी कर रहे हैं.
बाबा बागेश्वर ने खेला क्रिकेट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाबा एक इनडोर एरिया में पहुंचते हैं, जहां पहले से ही और कई लोग मौजूद रहते हैं. बाबा सबसे पहले बॉलिंग चुनते हैं और धोती कुर्ते में रेड बॉल से बॉलिंग करने लगते हैं. इसके बाद फिर आती है उनकी बैटिंग की बारी, जिसका वो पूरा लुत्फ उठाते हैं. वीडियो के आखिर में बाबा को बल्ला भेंट किया जाता है. इस दौरान वहां जय श्री राम के नारे भी लग रहे होते हैं.
Baba Bageshwar playing cricket in New Zealand. pic.twitter.com/IDnwVVhUeZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 29, 2025
बाबा को पसंद है क्रिकेट
बाबा बागेश्वर ने पहली बार क्रिकेट नहीं खेला है बल्कि इसी साल अप्रैल में महाराष्ट्र यात्रा के दौरान वह मुंबई में भी क्रिकेट खेलते नजर आए थे. तब बागेश्वर महाराज ने सेवादारों व सुरक्षा में तैनात महाराष्ट्र पुलिस के जवानों के साथ क्रिकेट मैच खेला. तब तो बाबा ने प्रॉपर एक क्रिकेट मैच खेला था, जिसमें दोनों टीमों मे 9-9 खिलाड़ी थे और दोनों टीमों ने 6-6 ओवर का मैच खेला था, जिसे बाबा बागेश्वर की टीम ने जीता था.
ये भी पढ़ें: ZIM vs RSA: वर्ल्ड चैंपियन साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों पर भारी पड़ा जिम्बाब्वे का खिलाड़ी, इतनी गेंदों में लगा दिया शतक
ये भी पढ़ें: VIDEO: ट्रॉफी उठाई, जोर-जोर से लगे चिल्लाने, राहुल द्रविड़ का वो सेलिब्रेशन आज भी फैंस को है याद
ये भी पढ़ें:IND vs ENG: बर्मिंघम में विराट कोहली को पीछे छोड़ ऋषभ पंत रच सकते हैं इतिहास, बनाने होंगे सिर्फ 29 रन
ये भी पढ़ें:दूसरे टेस्ट में ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं भारत के लिए डेब्यू, कमाल का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड