/newsnation/media/media_files/2025/06/29/sean-williams-score-century-against-south-africa-during-zim-vs-rsa-first-test-2025-06-29-18-47-16.jpg)
Sean Williams score century against south africa during ZIM vs RSA first test Photograph: (Social Media)
ZIM vs RSA: आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां उनके गेंदबाजों की जमकर पिटाई हो रही है. बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे इस मुकाबले में 38 साल के बल्लेबाज सीन विलियम्स ने शतक ठोक दिया है. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम को बड़े स्कोर की ओर आगे बढ़ाया है.
सीन विलियम्स ने लगाया शतक
साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे के अनुभवी बल्लेबाज सीन विलियम्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक तूफानी शतकठोक दिया है. 38 साल के विलियम्स ने 122 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 100 रन पूरे किए. यह सीन के टेस्ट करियर की 6वीं सेंचुरी है और इस पारी ने एक बार फिर उनकी काबिलियत साबित की है. शॉन विलियम्स जिम्बाब्वे के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं और मुश्किल वक्त में बड़ी पारी खेलकर उन्होंने अपनी टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में बनाए रखा है.
Sean Williams leads Zimbabwe's fightback with a sparkling ton 💯#ZIMvSA 📝: https://t.co/90VEx8npEdpic.twitter.com/O145QsaxVO
— ICC (@ICC) June 29, 2025
जिम्बाब्वे की पारी की बात करें, तो सीन विलियम्स के अलावा कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी तक नहीं लगा सका है. मगर, कप्तान क्रेग इर्विन की तारीफ करनी होगी, जिन्होंने 90 गेंदों पर 36 रन बनाए और सीन को शतक पूरा करने में मदद की. (खबर लिखे जाने तक) मेजबानों का स्कोर 245/7 हो चुका है, जिसमें 137* पर सीन नाबाद हैं.
साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में बनाए 418 रन
जिम्बाब्वे के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 418/9 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया. अफ्रीकी टीम के 2 बल्लेबाजों ने शतक लगाया था. लुआन ड्री प्रिटोरियस ने 153(160) रन की पारी खेली थी और कॉर्बिनम बॉश ने 100 रन की नाबाद पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बर्मिंघम में विराट कोहली को पीछे छोड़ ऋषभ पंत रच सकते हैं इतिहास, बनाने होंगे सिर्फ 29 रन
ये भी पढ़ें:दूसरे टेस्ट में ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं भारत के लिए डेब्यू, कमाल का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड