/newsnation/media/media_files/2025/06/29/rahul-dravid-celebration-was-epic-when-team-india-won-t20-world-cup-trophy-2025-06-29-15-27-32.jpg)
rahul dravid celebration was epic when team india won t20 world cup trophy Photograph: (Social Media)
Rahul Dravid Celebration Viral Video: 29 जून 2024... आज ही के दिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद टी-20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत दर्ज की थी. उस ऐतिहासिक जीत को एक साल पूरे हुए हैं, जिसके बाद फैंस मानो टाइम मशीन में बैठकर उन पलों को फिर से जीने निकल पड़े हैं. सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. आइए आपको राहुल द्रविड़ के उस सेलिब्रेशन का वीडियो दिखाते हैं, जिसने हमें द्रविड़ का एक अलग ही रूप दिखाया था.
राहुल द्रविड़ का सेलिब्रेशन है आपको याद
29 जून 2024 को टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में हराकर ट्रॉफी उठाई थी. उस जीत का जश्न पूरे भारत में जोरों-शोरों से मनाया गया था. वहीं, क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों और कोचों ने जीत को जिया था. साउथ अफ्रीका की धरती पर जब भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता और जब ट्रॉफी हेड कोच राहुल द्रविड़ के हाथों में आई, तो उनका रिएक्शन देखने लायक था.
हमेशा शांत स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले द्रविड़ भी चीख-चीख कर जश्न मनाने लगे. इतना ही नहीं खिलाड़ियों ने अपने कोच को हवा में भी उछाला था और वाकई द्रविड़ का वो सेलिब्रेशन आज भी फैंस के जेहन में जिंदा है. स्टार स्पोर्ट्स ने उस जीत की याद को सेलिब्रेट करते हुए वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप द्रविड़ का वो वायरल रिएक्शन एक बार फिर देख सकते हैं.
यहां देखें वीडियो
#TeamIndia take the T20 World Cup trophy home! 🏆🇮🇳
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 30, 2024
Watch @ImRo45 and his team celebrate enthusiastically after clinching their second ICC Men's #T20WorldCup trophy! 🤩💙
Tune in to watch the entire celebrations, all day long, TODAY, only on Star Sports Network! pic.twitter.com/nCIPCif4mq
ये भी पढ़ें: ICC ने मान ली अगर रवि शास्त्री की ये बात, तो अगली बार से भारत के इस शहर में खेला जाएगा WTC फाइनल
ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने बर्मिंघम में बना लिए इतने रन, तो टेस्ट क्रिकेट में सुनहरे अक्षरों से दर्ज हो जाएगा नाम