/newsnation/media/media_files/2025/06/29/gautam-gambhir-reveals-about-his-seriousness-in-the-kapil-sharma-show-2025-06-29-20-23-01.jpg)
gautam-gambhir-reveals-about-his-seriousness in-the-kapil-sharma-show Photograph: (Social Media)
गौतम गंभीर को मुस्कुराते आपने कम ही देखा होगा. वह अक्सर या तो गुस्से में दिखते हैं या फिर शांत रहते हैं. ऐसे में अक्सर फैंस ये जेहन में अक्सर ये सवाल आता है कि वो इतने सीरियस क्यों रहते हैं? अब इस राज पर से खुद गंभीर ने ही पर्दा उठाया है. हाल ही में वह कुछ भारतीय खिलाड़ियों के साथ कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा’ के सेट पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया.
इतने सीरियस क्यों रहते हैं गौतम गंभीर?
अगर आपके मन में भी कभी ये सवाल आया है कि गौतम गंभीर आखिर हमेशा इतने सीरियस क्यों रहते हैं, तो अब आपको इसका जवाब मिलने वाला है. जी हां, हेड कोच ने उसके जवाब में कहा कि मैं सीरियस रहता हूं तभी तो इतने सारे लोगों के चेहरे पर खुशी लेकर आता हूं. यहां गंभीर टीम इंडिया की जीत से मिलने वाली खुशी के बारे में ही शायद बात कर रहे हैं. आपको बता दें, उनकी कोचिंग में ही भारत ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी जीती है.
इतनी लड़ाई क्यों करते हैं गंभीर?
गौतम गंभीर को या तो सीरियस लुक में देखा जाता है और या फिर वह गुस्से में नजर आते हैं. एक दो बार नहीं बल्कि गंभीर जब क्रिकेट खेला करते थे, तो कई बार मैदान पर उनके झगड़े हुए हैं, जिससे माना जाता है कि वो कुछ गर्म स्वभाव के हैं.
अब ‘द कपिल शर्मा’ शो के उस एपिसोड के प्रोमो में गंभीर ने इसका भी जवाब दिया है कि वह फील्ड पर इतनी लड़ाई किसलिए करते हैं? उनका कहना है कि कई लोग कहते हैं फील्ड पर लड़ाई हो गई. मगर वो लड़ाई हुई किसके लिए? गंभीर के मुताबिक वो लड़ाई अपने लिए नहीं बल्कि देश के लिए होती है.
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड जाते ही क्रिकेटर बन गए बाबा बागेश्वर! धोती-कुर्ते में की शानदार बॉलिंग-बैटिंग, वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बर्मिंघम में विराट कोहली को पीछे छोड़ ऋषभ पंत रच सकते हैं इतिहास, बनाने होंगे सिर्फ 29 रन