/newsnation/media/media_files/2025/06/20/yashasvi-jaiswal-made-century-in-england-during-ind-vs-eng-leeds-test-2025-06-20-20-03-23.jpg)
yashasvi jaiswal made century in england during ind vs eng leeds test Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे लीड्स टेस्ट मैच में भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिया है. यशस्वी के लिए ये शतक बेहद खास है, क्योंकि इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाना आम बात नहीं है. यशस्वी पहली बार टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड आए हैं और जिस तरह से उन्होंने खेला है, वाकई वो भारतीय क्रिकेट के उज्जवल भविष्य का प्रमाण है.
144 गेंदों पर लगाया शतक
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच में 23 साल के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है. वह शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में नजर आए, तभी तो उन्होंने सिर्फ144 गेंदों पर अपना शतक पूरा लिया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 66 का रहा. यशस्वी ने अपनी पारी में 16 चौके लगाए और 1 छक्का लगाया. बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में शतक लगाया है.
𝙔𝙚𝙝 𝙨𝙞𝙠𝙝𝙖𝙖𝙣𝙚 𝙖𝙖𝙮𝙚 𝙝𝙖𝙞𝙣! 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 20, 2025
A young star rises in England with a knock full of class. @ybj_19's first century on English soil shines bright. 🤩
Watch now 👉 https://t.co/PXeXAKeYoj#ENGvIND | 1st Test | LIVE NOW on JioHotstar pic.twitter.com/SizxLx76AB
यशस्वी ने रचा इतिहास
23 साल के यशस्वी जायसवाल लीड्स में टेस्ट शतक बनाने वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा वह लीड्स में टेस्ट शतक लगाने वाले 7वें भारतीय बन गए हैं. 2002 के बाद लीड्स में किसी भारतीय द्वारा शतक आया है.
आपको बता दें, यशस्वी ने अब तक भारत के लिए 20 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 37 पारियों में उन्होंने 2885 रन बनाए हैं. उनका औसत 55.82 का रहा है और स्ट्राइक रेट 65.79 का रहा. 23 साल के यशस्वी ने टेस्ट में 5 शतक लगाए हैं, जिसमें 2 दोहरे शतक भी शामिल हैं.
Indians who scored a TEST HUNDRED at Leeds
— Akhil Gupta 🏏 (@Guptastats92) June 20, 2025
133: Vijay Manjrekar, 1952
148: Mansur Ali Khan Pataudi (c), 1967
102: Dilip Vengsarkar, 1986
148: Rahul Dravid, 2002
193: Sachin Tendulkar, 2002
128: Sourav Ganguly (c), 2002#YashasviJaiswal, 2025*#ENGvIND#LeedsTest
📸 📸
— BCCI (@BCCI) June 20, 2025
A celebratory run 👌
The hands aloft 🙌
The trademark jump ☺️
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#TeamIndia | #ENGvIND | @ybj_19pic.twitter.com/E4PDGDOKEb
दूसरा सेशन रहा भारत के नाम
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच लीड्स में खेला जा रहा है. इस मैच में बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बेन स्टोक्स ने गेंदबाजी चुनी और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. जहां, टीम इंडिया ने कमाल की शुरुआत की.
पहले विकेट के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने 91 रन जोड़े और फिर भले ही 2 विकेट गिरे, लेकिन भारतीय टीम लड़खड़ाई नहीं बल्कि उसने मजबूती से वापसी की. कप्तान शुभमन गिल यशस्वी के बीच नाबाद शतकीय साझेदारी हो गई है. इस दौरान जहां यशस्वी शतक लगाने में कामयाब रहे, वहीं गिल भी अर्धशतक लगा चुके हैं. इस तरह पहले दिन का दूसरा सेशन पूरी तरह से भारत के पक्ष में रहा. 51 ओवर के बाद भारत का स्कोर 215/2 है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शून्य पर तो बहुत खिलाड़ी हुए आउट, मगर जो साई सुदर्शन के साथ हुआ, वो अब तक किसी के साथ नहीं हुआ
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल ने इंग्लैंड में की बैजबॉल वाले अंदाज में बैटिंग, सिर्फ इतनी गेंदों में बना दिया अर्धशतक