/newsnation/media/media_files/2025/06/20/sai-sudarshan-who-got-out-on-zero-during-ind-vs-eng-leeds-test-included-in-the-unwanted-list-2025-06-20-19-47-37.jpg)
Sai Sudarshan who got out on zero during ind vs eng leeds test included in the unwanted list Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे लीड्स टेस्ट मैच में साई सुदर्शन को डेब्यू करने का मौका मिला है. मगर, वह मिले हुए इस मौके को भुना नहीं पाए पहली पारी में बिना खाता खोले शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. सुदर्शन के टेस्ट करियर का आगाज निराशाजनक हुआ और साथ ही उनका नाम एक अनचाही लिस्ट में शामिल हो गया है.
शून्य पर विकेट गंवा बैठे साई सुदर्शन
IPL 2025 में ऑरेन्ज कैप जीतने वाले साई सुदर्शन को लीड्स टेस्ट में डेब्यू करने का भी मौका मिल. वह भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू करने वाले 317वें खिलाड़ी रहे. पहली पारी में वह केएल राहुल के आउट होने के बाद मैदान पर आए, लेकिन वह इंग्लिश गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके और चौथी ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. साई सुदर्शन को अभिमन्यू ईश्वरन से पहले टीम में नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए चुना गया था, जहां वह खुद को साबित करने में असफल रहे.
A proud debut in whites❤#SaiSudharsan takes the No.3 spot a position that has defined some of India’s greatest Test players.#DeepDasGupta reflects on the legacy of India’s No.3 spot, and now, a new chapter begins. 🙌
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 20, 2025
Watch now 👉 https://t.co/PXeXAKeYoj#ENGvIND | 1st… pic.twitter.com/D10cA0KBri
14 साल बाद हुआ ऐसा
अपने डेब्यू टेस्ट मैच में जीरो पर आउट होने के साथ ही साई सुदर्शन के नाम कई अनचाहे रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं. भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब डेब्यू टेस्ट पारी में नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए कोई बल्लेबाज जीरो पर आउट हुआ हो.
इसके अलावा सुदर्शन ऐसे तीसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं, जो डेब्यू टेस्ट पारी में टॉप-3 में बैटिंग करते हुए बिना खाता खोले आउट हुए. उनसे पहले कृष्णमाचारी श्रीकांत और देवांग गांधी इस तरह जीरो पर आउट हुए थे और ये दोनों ही बल्लेबाज बतौर ओपनर मैदान पर उतरे थे. वहीं, सुदर्शन डेब्यू टेस्ट पारी में डक पर आउट होने वाले 29वें भारतीय हैं.
यहां देखें पहली टेस्ट पारी में जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट
सीटी सरवटे: 1946
जेके ईरानी: 1947
एसए बनर्जी: 1948
गुलाम अहमद: 1948
एसपी गुप्ते: 1951
जीएस रामचंद: 1952
जेएम पटेल: 1955
एमएस हार्डिकर: 1958
वीएम मुद्दैया: 1959
एमएम सूद: 1960
बीएस चन्द्रशेखर: 1964
यूएन कुलकर्णी: 1967
ईडी सोलकर: 1969
जीआर विश्वनाथ: 1969
डीडी परसाना: 1979
के श्रीकांत: 1981
मनिंदर सिंह: 1982
आरजीएम पटेल: 1988
वी राज़दान: 1989
ए कुरुविला: 1997
आर सिंह: 1999
डीजे गांधी: 1999
आर विजय भारद्वाज: 1999
ए रात्रा - 2002
पीए पटेल: 2002
डब्ल्यूपी साहा: 2010
आर अश्विन: 2011
यूटी यादव: 2011
साई सुदर्शन: 2025
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल ने इंग्लैंड में की बैजबॉल वाले अंदाज में बैटिंग, सिर्फ इतनी गेंदों में बना दिया अर्धशतक
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने गंवाया पहला विकेट, इतने रन बनाकर आउट हुए केएल राहुल