IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने गंवाया पहला विकेट, इतने रन बनाकर आउट हुए केएल राहुल

IND vs ENG Live Update: भारतीय सलामी जोड़ी अच्छी बल्लेबाजी कर रही थी, लेकिन तभी ब्रिडन कर्स ने केएल राहुल को आउट करके भारतीय टीम को पहला झटका दिया है.

IND vs ENG Live Update: भारतीय सलामी जोड़ी अच्छी बल्लेबाजी कर रही थी, लेकिन तभी ब्रिडन कर्स ने केएल राहुल को आउट करके भारतीय टीम को पहला झटका दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
team india lose first wicket kl rahul who score 42 runs in 78 balls ind vs eng leeds test

team india lose first wicket as kl rahul who score 42 runs in 78 balls ind vs eng leeds test Photograph: (Social Media)

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे लीड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मजबूत शुरुआत की है. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई भारतीय टीम की सलामी जोड़ी इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ दनादन रन बना रही थी, मगर फिर केएल राहुल के रूप में भारत को पहला झटका लगा. राहुल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वह फिफ्टी के स्कोर से पहले ही अपना विकेट गंवा बैठे.

Advertisment

लीड्स में 42 रन बनाकर आउट हुए केएल राहुल

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लीड्स टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई है. पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 91 रनों की पार्टनरशिप हुई. यशस्वी और केएल दोनों ही अटैक के मूड में दिख रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वह बड़ा स्कोर बनाएंगे.

मगर, तभी ब्रिडन कर्स की गेंद राहुल के बल्ले का किनारा लेकर गई और स्लिप में खड़े जो रूट ने उसे कैच कर लिया. इस तरह राहुल 78 गेंदों पर 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके लगाए.

बैक टू बैक 2 ओवर में गिरे 2 विकेट

केएल राहुल के आउट होने के बाद मैदान पर आए डेब्यू डेंट साई सुदर्शन. युवा बल्लेबाज ने 4 गेंदों का सामना किया, लेकिन वह बिना खाता खोले ही बेन स्टोक्स का शिकार हुए और शून्य पर ही पवेलियन लौट गए. इस तरह पहले सेशन में जहां, भारत ने शुरुआत अच्छी की थी, वहीं इंग्लैंड ने सेशन खत्म होने तक वापसी कर ली है और बैक टू बैक 2 ओवरों में 2 विकेट चटका लिए हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: चेतेश्वर पुजारा ने किया कुछ ऐसा, अब विवादित ट्वीट करने से पहले 100 बार सोचेंगे माइकल वॉन

ये भी पढ़ें: जिस क्रिकेटर पर लगा था महिला को अश्लील फोटो भेजने का आरोप, ऑस्ट्रेलिया ने उसे बनाया हेड कोच

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england
      
Advertisment