/newsnation/media/media_files/2025/06/20/team-india-lose-first-wicket-kl-rahul-who-score-42-runs-in-78-balls-ind-vs-eng-leeds-test-2025-06-20-17-27-01.jpg)
team india lose first wicket as kl rahul who score 42 runs in 78 balls ind vs eng leeds test Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे लीड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मजबूत शुरुआत की है. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई भारतीय टीम की सलामी जोड़ी इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ दनादन रन बना रही थी, मगर फिर केएल राहुल के रूप में भारत को पहला झटका लगा. राहुल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वह फिफ्टी के स्कोर से पहले ही अपना विकेट गंवा बैठे.
लीड्स में 42 रन बनाकर आउट हुए केएल राहुल
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लीड्स टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई है. पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 91 रनों की पार्टनरशिप हुई. यशस्वी और केएल दोनों ही अटैक के मूड में दिख रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वह बड़ा स्कोर बनाएंगे.
मगर, तभी ब्रिडन कर्स की गेंद राहुल के बल्ले का किनारा लेकर गई और स्लिप में खड़े जो रूट ने उसे कैच कर लिया. इस तरह राहुल 78 गेंदों पर 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके लगाए.
Delightful batting on display! 😍#KLRahul & #YashasviJaiswal continue to punish every loose delivery as they build towards strong first innings score!.
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 20, 2025
A new era has begun for #TeamIndia 🇮🇳💪
Watch now 👉 https://t.co/PXeXAKeYoj#ENGvIND | 1st Test | LIVE NOW on JioHotstar pic.twitter.com/8j7sDXHFoN
That's Lunch 🍱 on the opening day of the 1st Test.#TeamIndia move to 92/2, Yashasvi Jaiswal unbeaten on 42*
— BCCI (@BCCI) June 20, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#TeamIndia | #ENGvINDpic.twitter.com/xUY5RBauA3
बैक टू बैक 2 ओवर में गिरे 2 विकेट
केएल राहुल के आउट होने के बाद मैदान पर आए डेब्यू डेंट साई सुदर्शन. युवा बल्लेबाज ने 4 गेंदों का सामना किया, लेकिन वह बिना खाता खोले ही बेन स्टोक्स का शिकार हुए और शून्य पर ही पवेलियन लौट गए. इस तरह पहले सेशन में जहां, भारत ने शुरुआत अच्छी की थी, वहीं इंग्लैंड ने सेशन खत्म होने तक वापसी कर ली है और बैक टू बैक 2 ओवरों में 2 विकेट चटका लिए हैं.
ये भी पढ़ें:IND vs ENG: चेतेश्वर पुजारा ने किया कुछ ऐसा, अब विवादित ट्वीट करने से पहले 100 बार सोचेंगे माइकल वॉन
ये भी पढ़ें: जिस क्रिकेटर पर लगा था महिला को अश्लील फोटो भेजने का आरोप, ऑस्ट्रेलिया ने उसे बनाया हेड कोच