/newsnation/media/media_files/2025/06/20/shubman-gill-complete-fifty-2025-06-20-19-21-48.jpg)
shubman gill complete fifty Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे लीड्स टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम कमाल की बल्लेबाजी कर रही है. अच्छी शुरुआत के बाद 2 विकेट जरूर गिरे थे, लेकिन टीम इंडिया ने फिर वापसी की और तेजी से रन बनाते हुए आगे बढ़ रही है. इस बीच नए कप्तान शुभमन गिल ने अर्धशतक पूरा कर लिया है.
शुभमन गिल ने लगाया अर्धशतक
भारतीय क्रिकेट टीम के नए नवेले कप्तान शुभमन गिल ने लीड्स टेस्ट की पहली ही पारी में ये मैसेज दे दिया है कि वह बिना किसी दबाव के खुलकर बल्लेबाजी करने मैदान पर आए हैं. उन्होंने शुरुआत से ही कमाल की बल्लेबाजी की. शुभमन ने सिर्फ 56 गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतक लगा दिया है. गिल ने अपनी इस पारी में कोई रिस्की शॉट नहीं खेले और 8 चौके लगाए हैं.
... and Shubman Gill starts Test captaincy journey with a FIFTY! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) June 20, 2025
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#TeamIndia | #ENGvIND | @ShubmanGillpic.twitter.com/T6SzNlypyn
भारत की तूफानी शुरुआत
इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे लीड्स टेस्ट मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की है. जहां, पहले विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के बीच 91 रन जोड़े. पहले सेशन के अंत में इंग्लैंड ने मजबूती से वापसी की और केएल राहुल 42 और साई सुदर्शन बिना खाता खोले शून्य पर ही आउट हो गए.
मगर, फिर यशस्वी और कप्तान शुभमन गिल ने टीम इंडिया की वापसी कराई और तीसरे विकेट के लिए वह बेहतरीन पार्टनरशिप बना चुके हैं. कप्तान गिल और यशस्वी दोनों ही अटैकिंग मोड में हैं. जहां, यशस्वी 80*(129) और शुभमन 55*(59) रन पर नाबाद हैं. यदि इसी तरह भारत बल्लेबाजी करता रहा, तो पहली पारी में वह एक बड़ा स्कोर बनाकर विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल सकते हैं.
5⃣0⃣ for Yashasvi Jaiswal! 👏
— BCCI (@BCCI) June 20, 2025
His first in England & 11th overall in Test cricket! 👍
Him & captain Shubman Gill are keeping the scoreboard ticking! 👌#TeamIndia approaching 140.
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnAMIW#ENGvIND | @ybj_19 | @ShubmanGillpic.twitter.com/GSnnFPIuMz
ये भी पढ़ें: 'आईपीएल वाली बॉलिंग करो ना', शून्य पर आउट साई सुदर्शन जमकर हुए ट्रोल, मीम्स देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
ये भी पढ़ें:IND vs ENG: चेतेश्वर पुजारा ने किया कुछ ऐसा, अब विवादित ट्वीट करने से पहले 100 बार सोचेंगे माइकल वॉन