Yashasvi Jaiswal: इंग्लैंड सीरीज से पहले यशस्वी जायसवाल हुए फ्लॉप, जाते-जाते बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन

Yashasvi Jaiswal: इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में भारत ए मुश्किलों में फंस गई है. यशस्वी जायसवाल सस्ते में पवेलियन लौट गए.

Yashasvi Jaiswal: इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में भारत ए मुश्किलों में फंस गई है. यशस्वी जायसवाल सस्ते में पवेलियन लौट गए.

author-image
Raj Kiran
New Update
Yashasvi Jaiswal flopped in the second unofficial test against england lions

Yashasvi Jaiswal: इंग्लैंड सीरीज से पहले यशस्वी जायसवाल हुए फ्लॉप, जाते-जाते बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन Photograph: (X)

Yashasvi Jaiswal: इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में आमने-सामने है. इस मैच की बात करें तो नॉर्थम्पटन में इंग्लैंड लायंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उनका यह फैसला सही साबित हुआ. इंडिया ए ने अपना पहला विकेट महज 28 के स्कोर पर गंवा दिया. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल कुछ खास नहीं कर सके. युवा बैटर 26 गेंदों पर 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 

Advertisment

यशस्वी जायसवाल का फ्लॉप शो

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया की चिंताएं बढ़ गई हैं. टीम के धुरंधर ओपनर यशस्वी जायसवाल अपनी आईपीएल की फॉर्म को बरकरार रख पाने में विफल रहे हैं. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहली पारी में 23 वर्षीय खिलाड़ी फ्लॉप रहे. लेफ्ट हैंड बैटर ने केवल 17 ही रन बनाए. जिसमें दो चौके शामिल रहे. इंग्लिश पेसर क्रिस वोक्स ने अपनी एक बेहतरीन गेंद पर उन्हें एल्बीडब्ल्यू आउट किया. 

ये भी पढ़ें: Piyush Chawla: 'क्रिकेट मेरे अंदर जिंदा रहेगा', संन्यास का ऐलान करते हुए पीयूष चावला हुए इमोशनल, कही दिल छू लेने वाली बात

पहले मैच में ऐसा रहा था प्रदर्शन

इससे पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट में यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा था. पहली पारी में वह 55 गेंदों का सामना करके 24 रन बनाने में कामयाब रहे थे. उनकी पारी में तीन चौके व एक छक्का शामिल रहा. दूसरी पारी में हालांकि भारतीय खिलाड़ी के बल्ले से एक अर्धशतक आया.

इंडिया ए के सलामी बल्लेबाज ने 60 गेंदों पर ताबड़तोड़ 64 रन जड़े. यशस्वी ने इस दौरान 8 चौके व दो छक्के रहे. तीन पारियों को मिलाकर जायसवाल के कुल 105 रन हैं. इंग्लैंड के विरुद्ध आगामी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. 

ऐसा है मुकाबले का स्कोरकार्ड

इस मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो इंडिया ए टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी है. इस टीम को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा. वहीं उनके आउट होने के बाद नंबर तीन पहले बल्लेबाजी करने उतरे अभिमन्यु ईश्वरण भी अपना कमाल नहीं दिखा सके. टीम के कप्तान 13 गेंदों पर 11 रनों का योगदान देकर पवेलियन लौट गए. फिलहाल टीम का स्कोर 14 ओवर में दो विकेट पर 44 रन है. 

 

ये भी पढ़ें: Piyush Chawla Retirement: पीयूष चावला ने 36 की उम्र में लिया संन्यास, शानदार है दिग्गज स्पिनर का रिकॉर्ड

Team India Yashasvi Jaiswal Yashasvi Jaiswal News India A England Lions vs IND A
      
Advertisment