Piyush Chawla Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के 36 वर्षीय लेग स्पिनर पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी है. शुक्रवार 6 जून को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम के जरिए ये बड़ी घोषणा की. बता दें कि वह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. इसके अलावा आईपीएल 2025 में वह अनसोल्ड रहे थे. ऐसे में यह निर्णय अधिक चौंकाने वाला नहीं था. चावला ने भारत के लिए 35 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले.
पीयूष चावला ने लिया संन्यास
उत्तर प्रदेश के प्रतिभाशाली स्पिनर पीयूष चावला ने हर तरह के क्रिकेट के रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा कर फैंस को ये जानकारी दी. पीयूष ने अपने पोस्ट में लिखा,
"मैदान पर दो दशक से ज़्यादा समय बिताने के बाद, अब इस खूबसूरत खेल को अलविदा कहने का समय आ गया है. उच्चतम स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने से लेकर 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा बनने तक, इस अविश्वसनीय यात्रा का हर पल किसी वरदान से कम नहीं रहा. ये यादें हमेशा मेरे दिल में बसी रहेंगी."
"सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स, केकेआर, सीएसके और एमआई को दिल से धन्यवाद जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया. इंडियन प्रीमियर लीग मेरे करियर का एक खास अध्याय रहा है और मैंने इसमें खेलते हुए हर पल का लुत्फ उठाया है."
"मैं अपने कोचों- श्री केके गौतम और स्वर्गीय श्री पंकज सारस्वत- का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मुझे एक क्रिकेटर के रूप में विकसित किया और आकार दिया. मेरे परिवार के लिए मेरी ताकत का शाश्वत स्तंभ- आपका अटूट समर्थन सभी उतार-चढ़ावों के दौरान मेरा आधार रहा है."
"मेरे दिवंगत पिता का विशेष उल्लेख, जिनके मुझ पर विश्वास ने मुझे वह रास्ता दिखाया जिस पर मैं चल पड़ा. उनके बिना, यह यात्रा कभी संभव नहीं होती."
"मैं बीसीसीआई, यूपीसीए और जीसीए को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे एक क्रिकेटर के रूप में खुद को विकसित करने और अभिव्यक्त करने के लिए मंच और अवसर प्रदान किए. आज मेरे लिए बेहद भावनात्मक दिन है क्योंकि मैं आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं."
"भले ही मैं क्रिकेट से दूर चला जाऊं, लेकिन क्रिकेट हमेशा मेरे अंदर जिंदा रहेगा. अब मैं इस खूबसूरत खेल की भावना और सबक को अपने साथ लेकर एक नई यात्रा शुरू करने के लिए उत्सुक हूं."
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: विराट-रोहित नहीं, ये है इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाला बल्लेबाज
ऐसा रहा क्रिकेट करियर
9 मार्च, 2006 को भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले पीयूष चावला ने तीन टेस्ट, 25 वनडे व 7 टी20 मुकाबले खेले. टेस्ट में उनके नाम 7 विकेट, वनडे में 32 विकेट व टी20 में 4 विकेट दर्ज है. वह भारत के 2007 टी20 विश्व कप व 2011 वनडे विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे थे. इसके अलावा आईपीएल में इस गेंदबाज ने 192 मैचों में 192 विकेट हासिल किए. वह इस लीग में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 की 3 सबसे विवादित घटनाएं, जब खिलाड़ियों ने खेल भावना के साथ किया खिलवाड़